World Cup 2019: वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया है. इंग्लैंड की जीत में आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर ओवरथ्रो समेत मिले 6 रन ने निर्णायक भूमिका निभाई. हालांकि अब पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल ने 6 रन देने के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं.


आईसीसी पैनल के सबसे बेस्ट अंपायर्स में से एक रहे साइमन टॉफेल का मानना है कि वहां 6 की बजाए 5 रन दिए जाने चाहिए थे. टॉफेल ने कहा, ''जब गुप्टिल ने थ्रो किया उस वक्त राशिद पहला रन पूरा करके अपनी क्रीज में पहुंचे थे, ऐसे में अंपायर को उसका ध्यान रखते हुए 5 रन ही देने चाहिए थे.''


टॉफेल ने कहा, ''साफ तौर पर अंपायर से गलती हुई और इसका फायदा इंग्लैंड को मिला, क्योंकि ना सिर्फ एक रन एक्स्ट्रा इंग्लैंड के खाते में जुड़ा बल्कि स्टोक्स भी स्ट्राइक पर वापस आ गए.'' अगर उस वक्त इंग्लैंड को 6 की बजाए 5 रन ही दिए जाते तो उसे आखिरी दो गेंद में चार रन की जरूरत होती.


वहीं फाइनल मुकाबले में ना सिर्फ मैच टाई हुआ बल्कि सुपर ओवर में भी दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा. इसके बाद मैच में ज्यादा बाउंड्री स्कोर करने के आधार पर इंग्लैंड वर्ल्ड कप विजेता बनने में कामयाब हुआ. मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन ने भी माना कि खिताब जीतने के मामले में किस्मत उनके साथ रही.


जानिए- आईसीसी के इस नियम की वजह से इंग्लैंड को मिली वर्ल्ड कप चैंपियन बनने में मदद


मोर्गन ने माना- किस्मत के साथ ने बनाया इंग्लैंड को चैंपियन