पिता को याद कर भावुक हुए सिराज के भाई इस्माइल, इंडियन टीम के इस खिलाड़ी को दिया भाई की बेस्ट परफॉर्मेंस का श्रेय
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में घातक गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज की हर तरफ प्रशंसा की जा रही है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 13 विकेट अपने नाम किए. गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में पांच विकेट हासिल करने का कारनामा भी किया. इसी बीच, सिराज के भाई मोहम्मद इस्माइल ने अपने भाई के इस प्रदर्शन का श्रेय इंडियन टीम के कप्तान विराट कोहली को दिया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में घातक गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज की हर तरफ प्रशंसा की जा रही है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 13 विकेट अपने नाम किए. गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में पांच विकेट हासिल करने का कारनामा भी किया. इसी बीच, सिराज के भाई मोहम्मद इस्माइल ने अपने भाई के इस प्रदर्शन का श्रेय इंडियन टीम के कप्तान विराट कोहली को दिया है.
सिराज के भाई इस्माइल ने बताया, "विराट ने सिराज को बहुत सपोर्ट किया है. आईपीएल में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस ना दे पाने पर विराट ने ही उससे बात की, आरसीबी ने उसका सपोर्ट किया." इस्माइल ने आगे बताया, "मैं सिराज के इस प्रदर्शन के लिए कोहली सहित आरसीबी टीम को धन्यवाद देता हूं."
इस्माइल ने अपने पिता को किया याद
सिराज के भाई इस्माइल ने अपने पिता को याद करते हुए कहा, "आज वो जिंदा होते तो सिराज पर गर्व महसूस करते. उनका सपना था कि उनका बेटा टेस्ट क्रिकेट खेले और बड़ी उपलब्धि हासिल करे." बता दें कि सिराज के पिता का पिछले साल 20 नवंबर को निधन हो गया था. इस दौरान सिराज विदेश दौरे पर थे और कोविड-19 प्रोटोकॉल की वजह से अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके थे.
सिराज को करना पड़ा बुरे बर्ताव का सामना
सिराज को इस दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों द्वारा बुरे बर्ताव का भी सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान उनपर कई बार नस्लीय टिप्पणी भी की गई. हालांकि, उन्होंने इसका जवाब अपनी घातक गेंदबाजी से दिया. इस सीरीज में मोहम्मद सिराज इंडियन टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. सिराज ने इस सीरीज में अब तक कुल 6 पारियों में 13 विकेट अपने नाम किया है. वहीं, इस सीरीज के एक पारी में 5 विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने जारी किए अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों के नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट
IPL 2021: KXIP ने ग्लेन मैक्सवेल को किया रिलीज, राहुल और गेल समेत इन खिलाड़ियों को किया रिटेन