नई दिल्ली: महज कुछ ही दिनों बाद प्रीमियर बैडमिंटन लीग के दूसरे सीजन की शुरुआत होगी. एक नजर उन खिलाड़ियों पर जिनपर न सिर्फ टीम बल्कि दुनिया भर की निगाहें रहेंगी.


पीवी सिंधु - चेन्नई स्मैशर्स  

बैडमिंटन जगत की सबसे चर्चित हस्ती में से एक सिंधु पिछले सीजन में भी अपनी टीम के लिए सबसे खास प्लेयर रही थी. ओलंपिक सिल्वर जीतने के बाद सिंधु बेहतरीन फॉर्म में भी है. चेन्नई स्मैशर्स के अलावा प्रशंसकों के लिए भी सिंधु के मुकाबले खास महत्व रखते हैं. उनकी भी कोशिश होगी कि दूसरे सीजन में बेहतरीन खेल दिखा कर टीम को चैंपियन बनाने की.


साइना नेहवाल - अवध वारियर्स 


2016 में साइना नेहवाल चोट से परेशान रही. रियो ओलंपिक के बाद घुटने की सर्जरी से गुजरी साइना कोर्ट पर एक बार फिर अपने पूराने जज्बे से साथ उतरने के लिए तैयार है. पीवी सिंधु, कैरोलिना मारिन और सुंग जैसी खिलाड़ियों के बीच हर किसी की नजर साइना के खेल पर होगी. खुद साइना भी अपने आप को साबित करने के लिए कोर्ट में उतरेंगी.


कैरोलिना मारिन - हैदराबाद हंटर्स 

रियो में गोल्ड जीतने वाली शटलर कैरोलिना मारिन ओलंपिक के बाद भले ही आउट ऑफ दिख रही हों लेकिन उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. विश्व की नंबर दो खिलाड़ी स्पेन की मारिन नए कोच फर्नान्डो रिवास जोइनिंग के साथ 2017 में एक बार फिर नए धमाके की तलाश में होंगी. उनका खेल भी देखना दिलचस्प होगा.


जैन ओ जोर्गेनसन - दिल्ली एसर्स 

विश्व के नंबर तीन शटलर जैन ओ जोर्गेनसन डिफेंडिंग चैंपियन टीम दिल्ली एसर्स के सबसे मुख्य खिलाड़ी हैं. पहले सीजन में टीम के लिए मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर रहे टॉमी सुगियार्तो की जगह जैन को इस बार यह खास मौका मिला है. जैन को ये मौका उनके चाइना ओपन सुपर सीरीज चेन लॉन्ग को हराने के बाद मिली है. चेन को हराकर जैन खिताब जीतने वाले पहले गैर एशियाई खिलाड़ी बने थे और ऐसे में जैन के अलावा कोई और खिलाड़ी दिल्ली के लिए सबसे बेहतरीन हो भी नहीं सकता.


सुंग जी ह्यून - मुंबई रॉकेट्स 

विश्व की पांचवीं नंबर की शटलर सुंग जी ह्यून अपने बेहतरीन फॉर्म में है. साउथ कोरिया की इस महिला खिलाड़ी को एक बेहतरीन फाइटर के तौर पर देखा जाता है. दुबई वर्ल्ड सुपर सीरीज में पीवी सिंधु को सेमीफाइनल में हराने के बाद सुंग फाइनल में हार गई थी लेकिन रॉकेट्स के साथ सभी को उम्मीद है कि2016 में तीन टाइटल जीतने वाली सुंग जी ह्यून टीम को जीत दिलाने में अहम भुमिका निभाएगी.


विक्टर एक्सेलसेन - बैंगलुरु ब्लास्टर्स 

डेनमार्क के बेहतरीन शटलर विक्टर एक्सेलसेन ने 2016 का अंत दुबई वर्ल्ड सुपर सीरीज टाइटल को जीत कर किया था. रियो ओलंपिक में लिन डन को हराकर ब्रॉन्ज जीतने वाले 23 साल के विक्टर पर सबकी नजरें रहेंगी. जोर्गेनसन और श्रीकांत जैसे खिलाड़ियों के होने के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि तीनों में कौन बेहतर है.