SL vs AFG: श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच एक मात्र टेस्ट की सीरीज का आगाज 2 फरवरी से हो चुका है. इस टेस्ट मैच के पहले दिन श्रीलंका के विकेटकीपर सदीरा समरविक्रमा चालाकी दिखाते हुए विकेट के पीछे ऐसा कैच पकड़ा जिसे देख फैंस हैरान रह गए. सदीरा के इस कैच को देखकर फैंस को भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई.
सदीरा समरविक्रमा ने पकड़ा अद्भुत कैच
श्रीलंकाई विकेटकीपर सदीरा समरविक्रमा ने अफगानिस्तान टीम की पहली पारी में यह कैच रहमत शाह का पकड़ा. पारी के 46वें ओवर ने सदीरा ने चालाकी दिखाई. श्रीलंका के लिए यह ओवर प्रभात जयसूर्या कर रहे थे. दरअसल, गेंद को लेग स्टंप से बाहर जाता देख सदीरा पहले ही कीपिंग के दौरान बाहर चले गए. रहमत शाह ने इस गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर भेजने के लिए थर्ड मैन की ओर खेलने की कोशिश की पर सदीरा के शुरुआती मूवमेंट के कारण गेंद विकेट के पीछे सीधा उनके हाथों में चली गई.
श्रीलंका के लिए रहमत शाह का विकेट लेना बहुत जरूरी था. वह अफगानिस्तान की पहली पारी में सबसे सेट बल्लेबाज थे. रहमत ने अपनी पारी में 139 गेंदों पर 13 चौके की मदद से 91 रन की पारी खेली. रहमत जिस गेंद पर कैच आउट हुए वह गेंद काफी नीचे रही थी और उन्हें आउट देने से पहले थर्ड अंपायर का भी सहारा लिया गया. हालांकि थर्ड अंपायर का फैसला श्रीलंकाई पक्ष में रहा रहमत को पवेलियन लौटना पड़ा. सदीरा समरविक्रमा के इस कैच का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इस कैच की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
श्रीलंका की मैच पर पकड़ मजबूत
मैच की बात करें तो श्रीलंकाई टीम ने अफगानिस्तान पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. मैच में पहले बल्लेबाजी करनी आई अफगानिस्तान की पूरी टीम 198 रनों पर आलआउट हो गई. पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने बिना विकेट खोए 80 रन बना लिए हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: यशस्वी ने अपनी बल्लेबाजी से बनाया पूर्व इंग्लिश कप्तान को कायल, जमकर हो रही है तारीफ