कोलम्बो: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका में हैं और उन्हें आशा है कि दो मैचों की सीरीज के दौरान रिवर्स स्विंग उनके लिए काफी कारगर साबित होगी. एंडरसन ने श्रीलंका के खिलाफ उसके घर में 6 टेस्ट मैचों की 11 पारियों में सिर्फ 12 विकेट लिए हैं. एंडरसन अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के लिये जाने जाते हैं. वह अहम मौकों पर इंग्लैंड की टीम को विकेट दिलवाते हैं. एंडरसन इंग्लैंड की तरफ से 156 टेस्ट मैचों में 600 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुके हैं. श्रीलंका की टीम के लिये टेस्ट सीरीज में इस इंग्लिश गेंदबाज से पार पाने की चुनौती होगी.
इंग्लैंड और श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट खेलनी है, जिसकी शुरुआत गॉल में 14 जनवरी से होगी. दूसरा टेस्ट भी यहीं खेला जाएगा. इसके बाद इंग्लिश टीम भारत दौरा करेगी.
एंडरसन ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा, "श्रीलंका में मैंने देखा है कि स्पिनरों ने हमेशा कमाल किया है. यहां की विकेट स्पिनरों को मदद करती है लेकिन इस बार हमारे पास अच्छा पेस अटैक है और मैं खासतौर पर यहां मिलने वाली रिवर्स स्विंग की मदद से अपनी टीम के लिए योगदान देना चाहूंगा."
एंडरसन 600 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले पेस बॉलर हैं. अब वह भारत के अनिल कुम्बले के रिकॉर्ड को तोड़ने से 20 विकेट दूर रह गए हैं. कुम्बले का रिकार्ड तोड़ते ही वह श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न के बाद टेस्ट इतिहास के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे.
सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
मुथैया मुरलीधरन-800 विकेट
शेन वॉर्न-708 विकेट
अनिल कुंबले-619 विकेट
जेम्स एंडरसन-600 विकेट
ग्लेन मैकग्रा-563 विकेट