सचिन तेंदुलकर ने एक बार फिर की विंडीज के कप्तान होल्डर की तारीफ, कहा- 'स्मार्ट मूव'
तेंदुलकर ने इससे पहले भी पूर्व विंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के साथ बातचीत के दौरान होल्डर की प्रशंसा की थी. उन्होंने कहा कि होल्डर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अंडररेटेड ऑलराउंडरों में से एक है.
![सचिन तेंदुलकर ने एक बार फिर की विंडीज के कप्तान होल्डर की तारीफ, कहा- 'स्मार्ट मूव' Smart move by Holder: Tendulkar lauds West Indies captain decision to bowl spinner on damp pitch सचिन तेंदुलकर ने एक बार फिर की विंडीज के कप्तान होल्डर की तारीफ, कहा- 'स्मार्ट मूव'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/17085452/Ece1femXgAAkQf0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मैनचेस्टर में बारिश के कारण इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत में देरी हुई. जहां मैच अंत में शुरू हुआ, शुरुआती सत्र को एक घंटे के लिए बंद कर दिया गया. मैच शुरू होने के बाद इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिबली और रोरी बर्न्स ने लगातार प्रगति की और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के सामने शानदार डिफेंस का नजारा पेश किया.
जैसे ही सत्र करीब आ रहा था, विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने स्पिनर रोस्टन चेज को उतारने का फैसला किया. इस कदम ने जादू की तरह काम किया और चेस ने अपनी टीम को सफलता दिलाने के लिए बर्न्स का विकेट चटकाया. इसके बाद चेस ने दर्शकों के इस पल को और यादगार बना दिया जब उन्होंने जैक क्राउली को भी पहली ही गेंद पर डक आउट कर पवेलियन भेज दिया.
In the 1st session I noticed a few balls didn’t even carry to the keeper off fast bowlers indicating a lot of dampness in the pitch. Smart move by @Jaseholder98 to bring on a spinner on such a track where the odd ball may grip and the other may go straight. #ENGvWI
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 16, 2020
अब पूर्व भारतीय कप्तान सचिन ने होल्डर की तारीफ की है और कहा है कि गीली पिच पर स्पिनर को लाने का काम होल्डर ने शानदार किया. सचिन ने ट्वीट कर लिखा, पहले सेशन में मैंने देखा कि कुछ गेंदे कीपर के पास नहीं जा रही थी. ऐसे में पिच थोड़ी गीली थी. लेकिन इसके बाद होल्डर ने स्मार्ट मूव खेला और उस ट्रैक पर स्पिनर का लाए.
तेंदुलकर ने पूर्व विंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के साथ बातचीत के दौरान होल्डर की प्रशंसा की थी. उन्होंने कहा कि होल्डर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अंडररेटेड ऑलराउंडरों में से एक है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)