मैनचेस्टर में बारिश के कारण इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत में देरी हुई. जहां मैच अंत में शुरू हुआ, शुरुआती सत्र को एक घंटे के लिए बंद कर दिया गया. मैच शुरू होने के बाद इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिबली और रोरी बर्न्स ने लगातार प्रगति की और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के सामने शानदार डिफेंस का नजारा पेश किया.
जैसे ही सत्र करीब आ रहा था, विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने स्पिनर रोस्टन चेज को उतारने का फैसला किया. इस कदम ने जादू की तरह काम किया और चेस ने अपनी टीम को सफलता दिलाने के लिए बर्न्स का विकेट चटकाया. इसके बाद चेस ने दर्शकों के इस पल को और यादगार बना दिया जब उन्होंने जैक क्राउली को भी पहली ही गेंद पर डक आउट कर पवेलियन भेज दिया.
अब पूर्व भारतीय कप्तान सचिन ने होल्डर की तारीफ की है और कहा है कि गीली पिच पर स्पिनर को लाने का काम होल्डर ने शानदार किया. सचिन ने ट्वीट कर लिखा, पहले सेशन में मैंने देखा कि कुछ गेंदे कीपर के पास नहीं जा रही थी. ऐसे में पिच थोड़ी गीली थी. लेकिन इसके बाद होल्डर ने स्मार्ट मूव खेला और उस ट्रैक पर स्पिनर का लाए.
तेंदुलकर ने पूर्व विंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के साथ बातचीत के दौरान होल्डर की प्रशंसा की थी. उन्होंने कहा कि होल्डर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अंडररेटेड ऑलराउंडरों में से एक है.