नई दिल्ली: पूरे देश में फैले कोरोना वायरस के डर से ज्यादातर लोग अपने- अपने घरों में रह रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने रविवार को कहा कि चेन्नई में ऐसा बिल्कुल नहीं है और वो इससे बहुत नाराज हैं. उन्होंने कहा कि चेन्नई के लोग इससे बिल्कुल डरे हुए नहीं हैं और उन्हें लग रहा है कि ये वायरस गर्मी के आने से खत्म हो जाएगा. लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि ये वायरस कितना खतरनाक है और लोगों को यहां अपनी सुरक्षा खुद ही करनी होगी.
अश्विन ने कहा, '' चेन्नई में फिल्हाल सोशल दूरी लोग नहीं बना रहे हैं. इसका सिर्फ एक ही मतलब है जहां इन लोगों का ये सोचना है कि गर्मी आते ही ये वायरस खत्म हो जाएगा और लोगों को कुछ नहीं होगा. अश्विन ने यहां ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.''
रविवार शाम तक ऑफिशियल स्टेटमेंट की अगर बात करें तो भारत में 107 से ज्यादा कोरोना वायरस के केस आ चुके हैं. वहीं केरल के स्वास्थय मंत्री की मानें तो केरल में कोरोना के दो और केस पाए गए हैं जहां ये मामला अब बढ़कर 21 हो गया है.
देश में अब तक इस वायरस से एक दिल्ली और एक कर्नाटक के निवासी की मौत हो चुकी है. ऐसे में देश में होने वाले सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट यानी की आईपीएल की तारीख को रद्द कर 15 अप्रैल कर दिया गया . इससे पहले ये टूर्नामेंट 29 मार्च से शुरू होने वाला था. साथ में भारत- दक्षिण अफ्रीका, फर्स्ट क्लास क्रिकेट इवेंट्स, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज जैसी क्रिकेट सीरीज को भी अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है.