ICC के साथ रोहित शर्मा ने कुछ इस अंदाज में किया मजाक, कहा- इसमें कोई मिसिंग है
आईसीसी ने ट्वीट कर पूछा था कि दुनिया में सबसे बेस्ट पुल शॉट किसा है? जिसपर रोहित शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि इसमें कोई खिलाड़ी मिसिंग है.
नई दिल्ली: वर्तमान में किस बल्लेबाज का सबसे बेस्ट पुल शॉट है? टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास इसका जवाब है. आईसीसी के द्वारा किए गए एक ट्वीट पर रोहित शर्मा ने कुछ इस अंदाज में मजाक किया. आईसीसी ने ट्वीट कर पूछा था कि विव रिचर्ड्स, रिकी पॉन्टिंग, हर्शेल गिब्स और विराट कोहली में से कौन सबसे अच्छा पुल शॉट मारता है?
Someone’s missing here ?? Not easy to work from home I guess https://t.co/sbonEva7AM
— Rohit Sharma (@ImRo45) March 22, 2020
इसपर रोहित शर्मा ने तुंरत जवाब देते हुए कहा कि, इन फोटो में एक खिलाड़ी मिसिंग है?? 'घर से काम करना बेहद मुश्किल है.'
बता दें कि वर्तमान में रोहित शर्मा की पुल शॉट सभी खिलाड़ियों में से सबसे बेस्ट माना जाता है. इस खिलाड़ी ने अपने इस शॉट से कई ज्यादा रन बनाए हैं.
अपने खेल पर बात करते हुए रोहित शर्मा ने एक बार कहा था कि, वो जब स्कूल क्रिकेट में बोरीवली में रहते थे तो अगर आपके पास पुल या कट शॉट नहीं है तो आप यहां बच नहीं सकते. क्योंकि यहां कोई भी गेंदबाज आपको ऊपर गेंदबाजी नहीं करता था. वो सब आपको शॉर्ट गेंद फेंकते थे. और ऐसे में जब गेंद आती थी तो आपको पैर निकालकर पुल शॉट खेलना पड़ता था.
इस पोस्ट के बाद दूसरे क्रिकेटर्स भी ने कमेंट किएजहां हरभजन सिंह, रिकी पॉन्टिंग, केविन पीटररसन को भी रोहित शर्मा का ये जवाब पसंद आया.