नई दिल्ली: IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से यॉर्कर विशेषज्ञ के तौर पर टी नटराजन की खूब चर्चा हुई. महेंद्र सिंह धोनी का विकेट लेते ही उनका नाम सबकी जबान पर आ गया था. बेहद गरीब परिवार से निकले नटराजन का चयन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए हुआ है.
टी नटराजन ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 16 विकेट हासिल किए और अपनी टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया. नटराजन की सटीक यॉर्कर्स ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. उन्होंने धोनी जैसे दिग्गज बल्लेबाज तक को परेशान किया. आखिरी ओवर्स में नटराजन अपनी टीम के लिए बेहद उपयोगी साबित हुए. इस साल आईपीएल में नटराजन ने सर्वाधिक यॉर्कर्स फेंके.
टी नटराजन ने आज टीम इंडिया की नई जर्सी में ्अपनी फोटो ट्वीट की. इसमें उन्होंने लिखा सपनो पर भरोसा रखो. नटराजन का टीम इंडिया में पहुंचना एक मुश्किल सपने का सच होना ही है. नटराजन तामिलनाडू के एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनकी मां मजदूरी कर घर चलाती थीं. नटराजन टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते थे. उनके गेंदबाजी कोच जयप्रकाश की नजर इस टैलेंटेड गेंदबाज पर पड़ी. नटराजन को तामिलनाडू प्रीमीयर लीग में खेलने का मौका मिला. इसके बाद नटराजन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
तामिलनाडू के लिए 9 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए नटराजन ने 27 विकेट झटके. पिछले साल पंजाब सुपरकिंग्स ने नटराजन को 3 करोड़ की भारी भरकम कीमत पर खरीदा था. लेकिन इस साल पंजाब ने उन्हें रीलीज कर दिया. हैदराबाद ने उन्हें 40 लाख की कीमत पर खरीदा. नटराजन हैदराबाद के लिए फायदे की डील साबित हुए. अपने प्रदर्शन से अपनी टीम को प्लेऑफ तक तो पहुंचाया ही साथ ही खुद भी टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे दी.