नई दिल्ली: बुधवार रात भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूज़ीलैंड को 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के स्टार रहे शिखर धवन. धवन ने 84 गेंदों में 68 रनों की अहम पारी खेली जिसे क्रिकेटप्रेमियों ने मैदान पर और अपने टीवी सेट्स पर देखा.

लेकिन धवन के एक सबसे प्यारे फैन ने उन्हें अपने घर पर टीवी सेट पर उन्हें देखकर खूब चियर किया. जी हां हम बात कर रहे हैं धवन के नन्हे बेटे ज़ोरावर की. शिखर धवन ने मैच के बाद एक ट्वीट किया. जिसमें एक वीडियो में धवन का बेटा ज़ोरावर टीवी पर अपने पिता को देखकर चियर कर रहे हैं.

इस वीडियो में दिख रहा है कि खेल शुरू होने के साथ दोनों टीमें मैदान पर आईं और राष्ट्रगान शुरू हुआ. जैसे ही भारत का राष्ट्रगान शुरू हुआ, जोरावर टेलीविजन में अपने पापा को ढूंढने लगा. इसके बाद जैसे ही कैमरा शिखर धवन पर फोकस हुआ तो जोरावर खुशी से झूम उठा और पापा... पापा कहने लगा. जिसके बाद वो एक बार किसी से पूछता भी है कि क्या ये पापा हैं? जिसका जवाब मिलता है कि हां.

इस वीडियो को देखकर धवन का दिल भर आया और उन्होंने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा, 'दिल भर आया वीडियो को देखकर, जिस तरह वो मुझे ढूंढ रहा है. काश मैं जोरावर को गले लगा सकता और खूब प्यार दे सकता. मेरा प्यार और दुआएं हमेशा मेरे बच्चों के साथ हैं... सभी को प्यार...''

इसके बाद इस वीडियो को टीम इंडिया के कई स्टार्स ने लाइक भी किया. जिनमें वीरेंदर सहवाग भी शामिल हैं.

देखें वीडियो: