CWG 2022: पैरा टेबल टेनिस में राज अरविंदन, सोनलबेन पटेल और भावना पटेल सेमीफाइनल में पहुंचे
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के पैरा टेबल टेनिस में सोनलबेन पटेल सेमीफाइनल में पहुंच गईं हैं. इसके अलावा राज अरविंदन और भावना पटेल भी सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहीं.
Para Table Tennis: कॉनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. पैरा टेबल टेनिस स्टार सोनलबेन पटेल महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने क्वॉटरफाइनल में नाइजीरिया की चिनेये ओबियोरा को हराया. सोनलबेन पटेल ने चिनेये ओबियोरा को 8-11, 11-5, 11-7, 11-5 से शिकस्त दी. दरअसल, सोनलबेन की शुरूआत अच्छी नहीं रही, पहले गेम उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने शानदार वापसी की.
सोनलबेन पटेल सेमीफाइनल में पहुंचीं
इस जीत के साथ ही सोनलबेन पटेल सेमीफाइनल में पहुंच गईं. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड की सुसान फियोना बेली और ऑस्ट्रेलिया की अमांडा त्सचर्के के खिलाफ जीत दर्ज की थी. भारतीय खिलाड़ी ग्रुप 2 में टॉप पर रही. वहीं, पुरुष पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी राज अरविंदन अलगर भी अपना मैच जीतने में सफल रहे. उन्होंने अपने तीसरे मैच में इंग्लैंड के डैन बुलेन को हराया. इस जीत के साथ ही राज अरविंदन अलगर सेमीफाइनल में पहुंच गए. उन्होंने अपने प्रतिद्वंधि को 11-5, 11-2, 9-11, 11-2 से हराया.
भावना पटेल भी अपना मैच जीतीं
इसके अलावा भावना पटेल भी अपना मैच जीतने में सफल रहीं. उन्होंने अपने तीसरे मैच में फिजी की अकनिसी लाटू को हराकर महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. गौरतलब है कि भावना पटेल ने टोक्यो पैरालंपिक में पदक अपने नाम किया था. इससे पहले भावना ने ऑस्ट्रेलिया की डेनिएला डि टोरो और नाइजीरिया की इफेचुकुडे इकपियोई शिकस्त दी थी. वह ग्रुप-1 में टॉप पर रहीं.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2022 में 3 बार एक-दूसरे से भिड़ सकती हैं भारत और पाकिस्तान की टीम, जानिए कैसे...