नई दिल्ली: सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए अध्यक्ष के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है. इस बीच उनके और कप्तान विराट कोहली के बीच कैसे रिश्ते रहेंगे इसको लेकर कई तरह की बातें चल रही थी. हालांकि गांगुली ने कहा है कि विराट कोहली टीम इंडिया के सबसे अहम व्यक्ति है. गांगुली ने कहा है कि वह आज यानी गुरुवार को कप्तान कोहली से बात करेंगे.


गांगुली ने कहा, '' मै कल उनसे बात करूंगा. वह भारतीय टीम के कप्तान हैं और भारतीय क्रिकेट में सबसे अहम व्यक्ति हैं. मैं इसे इसी तरीके से देखता हूं. इसलिए हम उनसे बात करेंगे और जैसा कि मैंने कहा कि हम हर संभव तरीके से उनका समर्थन करेंगे, वह इस टीम को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनाना चाहते हैं. पिछले तीन से चार वर्षों में जिस तरीके से टीम खेल रही है, उस लिहाज से यह टीम काफी शानदार रही है.''


वहीं शास्त्री को लेकर भी गांगुली ने कहा, ''मैं टीम प्रबंधन के साथ भी बातचीत करूंगा, जिसमें रवि शास्त्री भी हैं.'' गांगुली ने आगे कहा, '' यह पूर्ण चर्चा होगी और हर चीज के बारे में परस्पर चर्चा होगी, लेकिन आश्वस्त रहिए, हम यहां चीजें आसान करने के लिए हैं, मुश्किल करने के लिए नहीं.''


वहीं अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान की बात पर सौरव गांगुली ने कहा,'' मुझे नहीं लगता कि यह सवाल उठता है. भारत इस समय जीत रहा है. भारतीय टीम संभवत: दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है.''


यह भी पढ़ें-


भारत-बांग्लादेश सीरीज: भारतीय टीम का आज किया जाएगा एलान, कोहली को दिया जा सकता है आराम


सौरव गांगुली बोले- विराट कोहली को मेरा पूरा सपोर्ट, धोनी की उपलब्धियों पर भारत को गर्व
अगर गूगल पर ‘MS Dhoni’ को सर्च करते हैं तो संभल जाइए, पढ़ें चौंकाने वाली रिपोर्ट