नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के भावी अध्यक्ष सौरव गांगुली और टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री के बीच के रिश्तों में तल्खी के बारे में सबको मालूम है. ऐसे में अब जब सौरव गांगुली BCCI के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने ही वाले हैं तो सबसे बड़ा सवाल यही है कि उनके और शास्त्री के बीच के रिश्तों में अब गर्मजोशी देखने को मिलेगी या नहीं. हालांकि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सौरव गांगुली से जब शास्त्री को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने दो-टूक जवाब दिया है.


गांगुली से पत्रकार ने धोनी को लेकर सवाल किया, जिसपर उन्होंने कहा कि वह पहले चयनकर्ताओं के बात करेंगे फिर धोनी को लेकर कुछ कहना चाहेंगे. हालाकि इसके तुरंत बाद पत्रकार ने पूछा कि क्या वह रवि शास्‍त्री से इस बारे में बात करेंगे, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए दो-टूक कहा, 'क्यों? रवि शास्‍त्री ने अब क्या कर दिया?'


अध्यक्ष बनना तय, क्या कहा गांगुली ने


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की कमान मिलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि बीसीसीआई का अध्यक्ष बनने के बाद मेरे ऊपर कोई प्रेशर नहीं है. मैं एक क्रिकेटर की सोच से काम करूंगा. गांगुली ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि ऐसा पद काबिलियत से मिलता है. उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को भारत की शान बताया. सौरव गांगुली ने कहा, ‘’मुझे सभी लोगों ने काफी सपोर्ट किया है. जिन लोगों ने मुझे चुना है, सभी को मैं धन्यवाद देता हूं. ये पद मेरे लिए एक इज्जत की तरह है.’’ उन्होंने कहा, ‘’मैं सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश करूंगा. मैं सबकी सहायता से बीसीसीआई का अध्यक्ष बना हूं.’’


यह भी पढ़ें


दिल्ली ऑड-ईवन: जानिए किन वाहनों को मिली छूट, किन को नहीं? नियम तोड़ने पर कितनी है फाइन ?


हरियाणा चुनाव: अशोक तंवर ने खेला एक और दांव, ऐलनाबाद सीट पर अभय चौटाला का समर्थन किया


दिवाली पर दहलाने की साजिश में नेपाल बॉर्डर से भारत में घुसे आतंकी, NIA ने जारी किया अलर्ट- सूत्र