सौरभ गांगुली ने टीम इंडिया को बेहद मजबूत बनाया: नासिर हुसैन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि सौरभ गांगुली टीम इंडिया के इकलौते ऐसे कप्तान है जिन्होंने पूरी टीम को मजबूत बनाया और अंत में वर्तमान के कप्तान विराट ने टीम इंडिया को दूसरी टीमों के मुकाबले सबसे फिट बनाया.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि वो सौरभ गांगुली ही थे जिन्होंने टीम इंडिया को बेहद मजबूत बनाया. पूर्व क्रिकेटर ने क्रिकबज पर हर्षा भोगले के साथ बातचीत के दौरान कहा कि इससे पहले टीम इंडिया एक अच्छी टीम मानी जाती थी लेकिन अगर खिलाड़ियों के रवैये में कोई बदलाव आया तो उसके पीछे सिर्फ एक हाथ है और वो है सौरभ गांगुली.
नासिर ने कहा कि, इससे पहले टीम इंडिया में अजहर, जवागल श्रीनाथ और कुछ और अच्छे खिलाड़ी थे. सौरभ से पहले टीम इंडिया अच्छी टीम थी लेकिन हर्षा आपको पता है कि गांगुली ही वो शख्स थे जिन्होंने टीम इंडिया को पूरी तरह से बदलकर रख दिया. गांगुली ने एक मजबूत टीम बनाई.
गांगुली ने टीम इंडिया का नेतृत्व 144 वनडे और 49 टेस्ट में किया है . जहां उन्होंने टीम को 76 वनडे और 21 टेस्ट में जीत दिलाई है. इंग्लैंड के इस पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली की भी तारीफ करते हुए कहा कि आज टीम इंडिया सबसे फिट टीमों में से एक है.
हालांकि जब नासिर हुसैन से ये पूछा गया कि करेंट क्रिकेटर्स में से उन्हें कौन सी टीम के कप्तान सबसे बेस्ट लगते हैं. ऐसे में उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का नाम लिया. नासिर ने कहा कि जिस तरह से केन विलियमसन की टीम भारत के खिलाफ लड़ी वो काबिल ए तारीफ था. क्योंकि न्यूजीलैंड के रिकॉर्ड अपने घर पर शानदार है और टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.
नासिर ने आगे कहा कि केन विलियमसन एक बेहद शांत इंसान है और गेम पर पूरी तरह से फोकस करते हैं. उन्हें पता है कि उन्हें खुद को कैसे हैंडल करना है.