बीते दिन किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने सीज़न 11 के लिए अपने कप्तान के तौर पर आर अश्विन का नाम उजागर कर अपना दांव चल दिया है. लेकिन आईपीएल के इतिहास की सबसे पसंदीदा टीमों में से एक कोलकाता नाइट राइडर्स को अब भी अपने कप्तान की तलाश है.
हाल में ऐसी खबरें आ रही हैं कि केकेआर की टीम जल्द ही अपने नए कप्तान का एलान करने वाली है. नए कप्तान के नाम के एलान से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान और दिग्गज सौरव गांगुली ने आईपीएल में केकेआर के लिए अपने नए कप्तान की पसंद बता दी है.
सौरव गांगुली की पसंद में वो अनुभवी रॉबिन उथप्पा को टीम का नया कप्तान देखते हैं. सौरव गांगुली ने केकेआर की वेबसाइट पर शेयर की गई एक खास बातचीत में कहा कि 'वो टीम के साथ लंबे समय तक खेले हैं और बेहद अनुभवी भी हैं इसलिए वो टीम के लिए इस सीज़न सही कप्तान हो सकते हैं.'
साथ ही कप्तानी के दावेदारों में क्रिस लिन को लेकर चल रही चर्चा पर पूर्व कप्तान ने कहा, 'वो विदेशी खिलाड़ी हैं इसलिए उनको लेकर मैं पूरी तरह से विश्वसत नहीं हूं, क्योंकि कभी उन्हें टीम से रेस्ट भी देना पड़ सकता है. पिछले सत्रों को देखकर कहा जा सकता है कि सुनील नारायण, आंद्रे रसेन और मिचेल स्टार्क केकेआर के प्रमुख खिलाड़ी हैं, जिनका खेलना हर हाल में तय है. ऐसे में लिन हर बार प्लेइंग इलेवन में रहेंगे इस पर संदेह है.'
साथ ही दादा ने उथप्पा पर भरोसा जताते हुए कहा कि 'वो विकेटकीपर हैं और अपनी जगह से अच्छे से गेम को देखेंगे. साथ ही मुझे लगता है कि केकेआर उन्हें पसंद भी करता है. टीम का भरोसा है उनपर जो कि उन्हें प्रोत्साहित करेगा.'
रॉबिन उथप्पा कप्तानी रिकॉर्ड:
8 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने टीम को 5 मुकाबले जितवाए हैं, जबकि 3 मैच में टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. रॉबिन उथप्पा का मैच में जीत का प्रतिशत 63 है.
केकेआर की टीम लगभग पूरी तरह से नई है. फ्रेंचाइजी ने जहां कप्तान गौतम गंभीर को रिटेन नहीं करने का फैसला किया वहीं आईपीएल के हिट बल्लेबाज मनीष पांडे भी टीम में नहीं हैं.
आईपीएल में कोलकाता का प्रदर्शन उतार चढ़ाव भरा रहा है लेकिन फिर भी टीम दो बार चैंपियन बनने में कामयाब रही है. केकेआर सबसे पहले साल 2012 में चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर चैंपियन बनी थी. वहीं दूसरी बार साल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब को रोमांचक मुकाबले में मात देकर खिताब अपने नाम किया था.
केकेआर की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आईपीएल सीजन-11 में अपना आगाज करेगी. दोनों टीम 8 अप्रैल को शाम 8 बजे एक दूसरे के साथ भिड़ेगी.