ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटते ही इंग्लैंड की मेजबानी करेगी टीम इंडिया, सौरव गांगुली ने की घोषणा
इंग्लैड की टीम लंबे दौरे के लिए भारत आ रही है. दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
![ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटते ही इंग्लैंड की मेजबानी करेगी टीम इंडिया, सौरव गांगुली ने की घोषणा Sourav Ganguly says England will tour India for 4 Tests, 3 ODIs, 5 T20Is ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटते ही इंग्लैंड की मेजबानी करेगी टीम इंडिया, सौरव गांगुली ने की घोषणा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/25022850/ind-vs-nz.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इस वक्त भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट मैच खेलेगी. टीम इंडिया इस सीरीज के खत्म होते ही अगले साल 2021 की शुरुआत में इंग्लैंड की मेजबानी करेगी. दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी.
2021 में इंग्लैंड के भारत दौरे के बारे में बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा, “इंग्लैंड चार टेस्ट मैचों, तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों के लिए भारत का दौरा कर रहा है. द्विपक्षीय सीरीज करवाना आसान है, क्योंकि इसमें दो ही टीमें होती है. हमें स्थिति का आकलन करते रहना होगा, बहुत सारे लोग दूसरी COVID-19 लहर के बारे में बात कर रहे हैं. हमें सावधान रहना होगा.''
यह पहले ही घोषित किया गया था कि इंग्लैंड अगले साल की शुरुआत में भारत का दौरा करेगा, लेकिन यह पहली बार है जब सीरीज के बारे में विवरण दिया गया है. सीरीज के बारे में पूरी जानकारी जल्द दी जाएगी. सीरीज आगामी टी-20 विश्व कप की तैयारी होगी, जो भारत में अक्टूबर-नवंबर में खेला जाना है.
गांगुली ने अगले इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न के बारे में भी बताया, जिसमें कहा गया था कि बोर्ड इसे देश में ही आयोजित करने का प्रयास कर रहा है. गांगुली ने कहा, "हम भारत में अगले आईपीएल की कोशिश कर रहे हैं, यह भारत के लिए एक टूर्नामेंट है. मैं हमेशा लोगों को बताता हूं कि उन्हें यह देखने की जरूरत है कि आईपीएल का भारत में क्या मतलब है."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)