मुंबईः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष बने सौरव गांगुली ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयां दी है. उन्हें मेरा पूरा सपोर्ट है. जैसे जब मैं कप्तान था, जगमोहन डालमिया जी ने मुझे सपोर्ट किया था वैसे ही अब मैं विराट को पूरा सपोर्ट करूंगा. इस दौरान उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भी कई बातें कहीं.


प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सौरव गांगुली ने कहा, ''मैंने भ्रष्टाचार मुक्त बीसीसीआई का वादा किया. मुंबई ने भारत को कई महान खिलाड़ी दिए हैं. महेंद्र सिंह धोनी की उपलब्धियों पर भारत को गर्व है. जब तक मैं यहां हूं हर किसी को सम्मान मिलेगा.''


गांगुली ने कहा, ''विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयां दी है. उन्हें मेरा पूरा सपोर्ट है. जैसे जब मैं कप्तान था, जगमोहन डालमिया जी ने मुझे सपोर्ट किया था. वैसे ही अब मैं विराट को पूरा सपोर्ट करूंगा.''


भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ''इस वक्त भारतीय टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है. विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के सबसे अहम सदस्य हैं. हम उन्हें हर तरह से सपोर्ट करेंगे.''


डोमेस्टिक क्रिकेट को लेकर उन्होंने कहा, ''घरेलू मैच दोगुने हुए हैं तो हम कोशिश करेंगे कि बेस्ट टूर्नामेंट में कॉम्पिटिशन बना रहे. एपेक्स काउंसिल सबसे पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेटरों के लिए काम करेगी.''


बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, ''विश्वसनीयता और क्वॉलिटी के साथ किसी तरह का कोई समझौता नहीं होगा. हम हर बात का ध्यान रखेंगे. हम नहीं जानते कि पिछले तीन सालों में क्या हुआ. जो हमारे बस में उससे हम बेस्ट करने की कोशिश करेंगे.''


अगर गूगल पर ‘MS Dhoni’ को सर्च करते हैं तो संभल जाइए, पढ़ें चौंकाने वाली रिपोर्ट