मुंबई इंडियंस के ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम में शामिल नहीं किए जाने पर अब सवाल उठ रहे हैं. हरभजन सिंह के बाद टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने सूर्यकुमार के टीम में नहीं चुने पर आवाज उठाई है. टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से चयनकर्ताओं से इस बारे में सवाल करने को कहा है.
आईपीएल 2020 में सूर्यकुमार यादव बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. इस सीजन के 12 मैचों में वह 40.22 की औसत और 155.36 के स्ट्राइक रेट से 362 रन बना चुके हैं. घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे यादव का ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर चुना जाना तय लग रहा था लेकिन उन्हें जगह नहीं मिली. यादव ने साल 2018 से आईपीएल के 42 मैचों में 1298 रन बनाए हैं.
भारत के प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक हैं सूर्यकुमार यादव
टेस्ट क्रिकेट में 16 शतक जड़ने वाले दिलीप वेंगसरकर ने कहा "मैं उन्हें टीम में शामिल नहीं किए जाने से निराश हूं जो इस समय देश के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक हैं. जहां तक क्षमता का सवाल है तो मैं सूर्यकुमार की तुलना भारतीय टीम के सबसे अच्छे खिलाड़ी के साथ कर सकता हूं. उन्होंने लगातार रन बनाए हैं और मुझे नहीं पता है कि भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें और क्या करना चाहिए."
उन्होंने आगे कहा "एक बल्लेबाज अपने करियर के पीक पर 26 से 34 साल की उम्र के दौरान होता है और मुझे लगता है कि सूर्य अभी 30 साल के हैं. अगर फॉर्म और फिटनेस मापदंड नहीं है तो फिर ये क्या है, क्या कोई समझा सकता है. अगर रोहित शर्मा चोट की वजह से टीम से बाहर हैं तो फिर मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम में होना चाहिए. बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली को उन्हें ड्रॉप करने के पीछे के मकसद पर सवाल उठाना चाहिए."
रवि शास्त्री ने यादव से कहा, धैर्य रखिए
आईपीएल 2020 के 48वें मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हराया. मुंबई की इस जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव, जिन्होंने 43 गेंदों में 79 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और तीन छक्के लगाए. टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री भी सूर्यकुमार यादव की मुरीद हो गए हैं.
टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री भी सूर्यकुमार यादव काफी प्रभावित हैं. बैंगलोर के खिलाफ 79 रनों की पारी खेलने वाले यादव की तारीफ करते हुए रवि शास्त्री ने इंस्टाग्राम पर उनके फोटो के साथ लिखा, 'सूर्य नमस्कार, मजबूत रहिए और धैर्य रखिए सूर्यकुमार यादव.'
MI vs RCB: टीम इंडिया में नहीं चुने गए सूर्यकुमार यादव के मुरीद हुए रवि शास्त्री, कहा-धैर्य रखिए
IPL 2020: जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड, विराट कोहली पहला और 100वां शिकार बने