नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण मार्च से इंटरनेशनल क्रिकेट पर ब्रेक लगा हुआ है. हालांकि, अगले महीने से इंग्लैंड में कोरोना काल में ही इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरूआत होगी. इस बीच दुनियाभर की ज्यादातर टीमों ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच ही अभ्यास शुरू कर दिया है. लेकिन भारतीय खिलाड़ी अब भी क्रिकेट के मैदान से दूर हैं.


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एबीपी न्यूज को बताया कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों का कैम्प अगस्त से पहले शुरू होने की संभावना नहीं है. 8 जुलाई से इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट मैच के साथ दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट शुरू हो जाएगा. पाकिस्तान की टीम भी आज इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. पाकिस्तान को इंग्लैंड में 30 जुलाई से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है.


अगस्त से पहले नहीं शुरू होगा भारतीय टीम का कैम्प- सौरव गांगुली


इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस ये जानने के लिए बेकरार हैं कि आखिर भारतीय टीम कब अभ्यास शुरू करेगी. भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी थोड़ा बहुत ट्रेनिंग ज़रूर कर रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया का कैम्प कब शुरू होगा? इसपर कोई जवाब बीसीसीआई के तरफ से अब तक नहीं आया था.


रविवार को बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि अगस्त से पहले टीम इंडिया का कैम्प शुरू होने की कोई संभावना नहीं है.


इससे पहले श्रीलंका में एशिया कप का आयोजन के बारे में भी बात हो रही थी. आईपीएल का आयोजन कब होगा, ये सामने तभी आएगा जब टी20 विश्वकप को औपचारिक तौर पर टाल दिया जाता है. लेकिन ये बात फिलहाल साफ है कि भारतीय खिलाड़ियों को कैम्प में ट्रेनिंग पर लौटने के लिए अभी भी कम से कम एक महीना इन्तेज़ार करना पड़ेगा.


यह भी पढ़ें- 


इरफान पठान ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान, उनके शुरुआती दिनों को लेकर कही ये बात


एक खराब सीरीज के बाद भारतीय टीम से बाहर हुआ था यह दिग्गज बल्लेबाज़, अब कही ये बड़ी बात