बांग्लादेश के बल्लेबाज सौम्य सरकार टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के जबरा फैन हैं. लेजेंड्री क्रिकेटर की तरह ही ये खिलाड़ी भी बाएं हाथ से बल्लेबाजी करता है तो वहीं दाहिने हाथ से गेंदबाजी. 27 साल का ये बल्लेबाज फिलहाल बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों में से एक है. सरकार का कहना है कि वो बचपन से ही सौरभ गांगुली को देखते आ रहे हैं और उन्हें गांगुली का कवर ड्राइव सबसे पसंद है.
वहीं सरकार ने ये भी कहा कि गांगुली जिस तरह से स्पिनर्स के सिर के ऊपर से छक्का मारते हैं वो भी लाजवाब है. अपने दिनों में सौरभ गांगुली लेफ्ट आर्म स्पिनर्स के लिए किसी डरावने सपने जैसे थे. सरकार का मानना है कि वो क्रिकेट सीखने से पहले ही सौरभ गांगुली के फैन हो गए थे. एक दिन उनके भाई ने कहा कि तुम सौरभ की तरह ही बनोगे यानी की बल्लेबाजी बाएं हाथ और गेंदबाजी दाहिने से और अंत में मेरे साथ यही हुआ.
सरकार ने आगे कहा कि, मैं अपने भाई के साथ गांगुली को टीवी पर देखता था. उस दौरान भारत- पाकिस्तान का मैच आता था. सौम्य काफी किस्मत वाले थे कि उन्हें 17 साल की उम्र में ही सौरभ गांगुली से मिलने का मौका मिल गया.
सरकार ने आगे ये भी बताया कि वो युवराज सिंह को भी फॉलो करते हैं वो सभी क्रिकेटर्स के मुकाबले सबसे बड़े ऑल राउंडर हैं. सरकार ने कहा कि युवराज का उन्हें बिना डरे शॉट्स खेलने वाला अंदाज बेहद पसंद आता है.