(Source: Poll of Polls)
पार्ल वनडे : क्लासेन के शतक से दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से हराया
दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से हराया दिया है. हेनरिक क्लासेन ने 123 रनों की शानदार पारी खेली.
पार्ल: मैन ऑफ द मैच हेनरिक क्लासेन (नाबाद 123) के करियर के पहले शतक की मदद से मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 291 रन का स्कोर बनाया. वहीं ऑस्ट्रेलिया 45.1 ओवर में 217 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीवन स्मिथ ने 94 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से सर्वाधिक 76 रनों की पारी खेली. उनके अलावा मार्नस लाबुशैन ने 41, डेविड वार्नर ने 25, डी आर्की शॉर्ट ने 18, मिशेल मार्श ने 16 और कप्तान एरॉन फिंच ने 10 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने अपने अंतिम सात विकेट केवल 43 रन के अंदर ही खो दिए. जिससे वह इस लक्ष्य से दूर रह गई. दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिदी ने तीन, एनरिक नॉर्जे और तबरेज शम्सी ने दो-दो जबकि एंडिले फेहलुकवायो तथा केशव महाराज ने एक-एक विकेट लिए.
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने क्लासेन के पहले नाबाद शतक के सहारे सात विकेट पर 291 रन का स्कोर बनाया. क्लासेन ने 114 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के लगाए. उनकी इस शतकीय पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. क्लासेन के अलावा डेविड मिलर ने 74 और अपना पदार्पण मैच खेल रहे काइल वैरेनी ने 48 रनों का योगदान दिया. टेम्बा बवुमा ने 26 और कप्तान क्विंटन डी कॉक ने 15 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने तीन, मिशेल मार्श ने दो और जोश हेजलवुड ने एक विकेट लिया.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली हिंसा: अब तक 230 FIR दर्ज, अंकित शर्मा और ताहिर हुसैन मामले की जांच करेगी क्राइम ब्रांच