नई दिल्ली/ पोर्ट एलिज़ाबेथ: रोहित शर्मा की शतकीय पारी, कुलदीप की शानदार गेंदबाज़ी और हार्दिक के बेहतरीन खेल की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीकी ज़मीन पर इतिहास रच दिया है. 6 मैचों की वनडे सीरीज़ के पांचवे मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 73 रनों से शिकस्त देकर मेज़बान की धरती पर अपनी पहली सीरीज़ जीत दर्ज कर ली है.

बल्लेबाजी में फ्लॉप रहने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पोर्ट एलिजाबेथ में बेहतरीन गेंदबाजी और फील्डिंग कर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई. पांड्या के शुरुआती झटकों और टर्निंग प्वाइंट रन आउट के बाद अंत में कुलदीप यादव (57 रन पर 4 विकेट) ने चार विकेट लेकर साउथ अफ्रीका का पुलिंदा 201 रनों पर बांध दिया.

पहले तीन वनडे में जीत के बाद चौथे मुकाबले में भारत को हार मिली लेकिन अब छठे और अंतिम मुकाबले से पहले सीरीज भारत के नाम हो चुकी है.

लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए ये हार बहुत अधिक चुभने वाली है क्योंकि पिछले 16 सालों में उसने अपनी सरज़मीं पर ऐसी हार कभी नहीं देखी. यानि की 5 या उससे ज्यादा मैचों की वनडे सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीकी टीम साल 2001/02 के बाद पहली बार अपने घरेलू मैदान पर हारी है.

इससे पहले साल 2002 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से हराकर सीरीज़ जीती थी. जबकि उससे पहले भी दक्षिण अफ्रीकी टीम को घरेलू मैदान पर ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 1996/97 में घरेलू मैदान पर हराया था.

2002 के बाद पहली बार दक्षिण अफ्रीकी टीम को घरेलू मैदान पर किसी टीम ने इतनी करारी हार दी है.