(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SAvsIND T20: धोनी ने संभाली कमान और एक ओवर में बदल गया पूरा खेल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी 20 में भारत ने 28 रनों की शानदार जीत दर्ज की. भारत की इस जीत में एक बार फिर 'कप्तान धोनी' ने अहम योगदान दिया. साउथ अफ्रीकी पारी के 18वें ओवर में धोनी ने टीम की कमान संभाली और एक ओवर में ही मैच का पासा पलट गया.
जब धोनी ने संभाली कमान- साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी 20 में भारत ने 28 रनों की शानदार जीत दर्ज की. भारत की इस जीत में एक बार फिर 'कप्तान धोनी' ने अहम योगदान दिया. साउथ अफ्रीकी पारी के 18वें ओवर में धोनी ने टीम की कमान संभाली और एक ओवर में ही मैच का पासा पलट गया.
अगर आपके मन में भी यह सवाल चल रहा होगा कि कप्तानी से संन्यास ले चुके धोनी टीम के कप्तान कब बने. दरअसल साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान विराट को कूल्हे में थोड़ी परेशानी महसूस हुई. चोट गंभीर नहीं थी लेकिन विराट ने हिदायत बरतते हुए मैदान से बाहर जाना उचित समझा. अपनी चोट को लेकर कोहली ने मैच के बाद कहा, 'ये चोट पारी के शुरू में एक रन लेते हुए कूल्हे में लगी थी. शुक्र है कि यह हैमस्ट्रिंग नहीं है. इसलिए मैं मांसपेशियों में खिंचाव से बचने के लिए मैदान से बाहर चला गया था.'
पढ़ें - 'रिकॉर्ड बल्लेबाजी' के बाद भुवनेश्वर ने गेंद से रचा इतिहास
कोहली के मैदान से बाहर जाने के बाद टीम की कमान उपकप्तान रोहित शर्मा के कंधों पर आनी थी, लेकिन असल में धोनी ही मैदान पर कप्तान वाला सारा काम कर रहे थे.
18वें ओवर में धोनी ने भुवी को गेंदबाजी सौंपी और यहीं से खेल बदल गया. इस ओवर में साउथ अफ्रीका के 4 बल्लेबाज पवेलियन लौटे जिसमें तीन भुवनेश्वर ने झटके जबकि एक विकेट रन आउट हुआ. धोनी के रन आउट करते ही टीम हैट-ट्रिक भी पूरी हो गई और मैच पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम हो गया.
धोनी विकेट के पीछे भी गेंदबाजों का हौसला बढ़ाते रहते हैं. कई बार वो गेंदबाजों को बताते हैं कि वो कहां गेंद फेंके. यानी कि धोनी कप्तान हों या ना हों, सही मायने में असली लीडर तो वही हैं. ऐसा खुद कप्तान कोहली भी मानते हैं. धोनी को लेकर उन्होंने कई बार कहा है कि उनके रहने से मैच के दौरान काफी कुछ सीखने को मिलता है.