SA vs IND T20: रैना ने बहाया पसीना,कुलदीप के खेलने पर संशय के बादल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 5-1 से धमाकेदार रिकॉर्डतोड़ ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया अब टी 20 के लिए तैयार है. तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में खेला जाएगा. मुकाबले में सबकी नजर एक साल बाद टीम में वापसी करने जा रहे टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना पर होगी.
BY KUNTAL CHAKRABORTY
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 5-1 से धमाकेदार रिकॉर्डतोड़ ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया अब टी 20 के लिए तैयार है. तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में खेला जाएगा. मुकाबले में सबकी नजर एक साल बाद टीम में वापसी करने जा रहे टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना पर होगी.
रैना 2015 के बाद वनडे मैच नहीं खेले हैं और वह आखिरी बार एक साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेले थे. रैना ने तब तीन मैचों में एक अर्द्धशतक की मदद से 104 रन बनाए थे. रैना को इसके बाद गुजरात लॉयन्स की तरफ से आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम में नहीं चुना गया. बाद में पता चला कि वह अनिवार्य यो-यो टेस्ट पास नहीं कर पाए थे और इसलिए उनका चयन नहीं किया गया. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में यह टेस्ट पास किया.
टीम में वापसी करने के बाद रैना ने शनिवार को ऑप्शनल ट्रैनिंग सेशन में जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास किया. इससे पहले उन्होंने आखिरी वनडे से पहले भी रैना ने लगभग 2 घंटे बल्लेबाजी का अभ्यास किया. इस बात से पता चलता है कि उन्का प्लेइंग इलेवन में खेलना लगभग तय है.
हालाकि अभी भी रैना को अपनी कमजोरियों पर काम करना बाकी है और प्रैक्टिस सेशन में यही देखने को मिला. वाह क्रिकेट संवाददाता कुंतल चक्रवर्ती ने बताया कि सेशन के दौरान रैना जितना बल्लेबाजी पर ध्यान दे रहे थे उतना ही ध्यान बल्लेबाजी कोच सांजय बांगड़ रैना पर दे रहे थे. बल्लेबाजी प्रैक्टिस के बाद बांगड़ ने रैना को उनकी पुरानी बल्लेबाजी दिखाई और बताया कि शॉर्ट गेंद पर कैसे बल्लेबाजी कर सकते हैं.
रैना के अलावा ऑप्शनल सेशन में पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी,के एल राहुल,जयदेव उनादकट और भुवनेश्वर कुमार ने भी पसीना बहाया. प्रैक्टिस सेशन के दौरान अक्षर पटेल भी गेंदबाजी करते दिखे. खबरें आ रही हैं कि कुलदीप यादव पूरी तरह फिट नहीं है और अगर वो कल मैच से पहले फिट नहीं होते हैं तो अक्षर उनकी जगह टीम में ले सकते हैं.