South Africa vs Sri Lank: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने जोहानसबर्ग में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इसके साथ ही अफ्रीकी टीम ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की. मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका का टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया.


श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में 157 रनों का स्कोर की बना पाई. पहली पारी में कुसल परेरा ने 60 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया.


फिर साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 302 रन बनाकर 145 रनों की बढ़त हासिल कर ली. डीन एल्गर ने साउथ अफ्रीका के लिये पहली पारी में 127 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा वैन डेर डूसन ने 67 रन बनाये.


इसके बाद श्रीलंका की टीम अपनी दूसरी पारी में केवल 211 रनों पर ऑलाउट हो गई. श्रीलंका के लिये दूसरी पारी में दिमुथ करुणारत्ने ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 128 रन बनाए. करुणारत्ने की पारी की बदौलत श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को 67 रनों का टारगेट दिया.


दक्षिण अफ्रीका ने इस आसान लक्ष्य को बिना कोई विकेट गवाएं 13.2 ओवर में हासिल कर लिया और सीरीज पर कब्जा जमा लिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में मारक्रम ने नाबाद 36 और डीन एल्गर ने नाबाद 31 रनों की पारी खेली.


पहली पारी में शानदार शतक जड़ने वाले एल्गर को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. साथ ही एल्गर को सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के लिये मैन ऑफ द सीरीज का ऑवर्ड दिया गया.