जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ हाशिम अमला ने अश्वेत तेज़ गेंदबाज़ लुंगी नगिदी के ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन का समर्थन किया. इसके साथ ही अमला ने कहा कि वह हर उस शख्स के साथ खड़े हैं, जिसका भी उत्पीड़न हुआ है. बता दें कि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी के ब्लैक लाइव्स मैटर पर खुलकर बोलने के बाद नगिदी ने कहा था कि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को भी इसके समर्थन में बोलना चाहिए.


अमला ने इस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'ब्लैक लाइव्स मैटर अभियान में सभी के लिए प्रासंगिकता है. क्यों?'


उन्होंने आगे लिखा, 'इस्लाम में माना जाता है कि दुनिया में सबसे पहले आदम आए थे और उनका रंग डार्क था. इसलिए पूरी दुनिया का इस गर्व करने वाली विरासत से संबंध है. काला होने में किसी भी व्यकित में ज़ीरो हिचक होनी चाहिए. यह उन लोगों के लिए चीजें स्पष्ट कर देती है जो सोचते हैं कि गोरा काले पर हावी है, या काला गोरे पर हावी है. यह सिर्फ भ्रम है. हां, यह भ्रम के अलावा कुछ नहीं है.'


उन्होंने आगे कहा कि हम में से कई लोगों ने इस भ्रम का खामियाज़ा भुगता है और हमारे पास बताने के लिए कई अजीब कहानियां हैं. युवा लुंगी नगिदी का इस मुद्दे पर बोलना और इसका प्रतिनिधित्व करना काबिलेतारीफ है. शुक्रिया भाई. और उन सभी लोगों का भी शुक्रिया जो अपने तरीकों से इसमें शामिल हुए.






सभी के लिए न्याय ही असल मायने में न्याय है- अमला


अमला ने कहा कि इस देश और दुनिया में सभी लोगों पर अत्याचार होते हैं. यह सभी रंगो के लोगों के साथ होता है. हालांकि, गहरे रंग की चमड़ी वाले लोगों पर इसका ज्यादा बुरा असर पड़ता है. मैं हर उस इंसान के साथ खड़ा हूं जो उत्पीड़ित है. मैं लुंगी नगिदी के साथ भी खड़ा हूं.


उन्होंने आगे कहा, 'सभी के लिए न्याय ही असल मायने में न्याय है. इसके अलावा सुकुछ भ्रम है. अश्वेत लोगों की जिंदगी हमारे लिए मायने रखती है, क्योंकि हम सभी काले हैं.'


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत हो जाने के बाद से पूरी दुनिया में 'ब्लैक लाइव्स मैटर' नाम के आंदोलन ने जोर पकड़ा है. क्रिकेट में भी इसको लेकर खुलकर बोला जा रहा है. हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने नगिदी का समर्थन नहीं किया है.


यह भी पढ़ें- 


ENG vs WI: दूसरे टेस्ट से बाहर हुए जेम्स एंडरसन और मार्क वुड, इन युवा खिलाड़ियों को मिला मौका


Eng vs WI 2nd Test, क्या कहती है पिच रिपोर्ट? मैच पर है बारिश का साया