पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका के हाथों ऐतिहासिक हार का सामना करने वाली मेजबान दक्षिण अफ्रीका को दूसरे मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर हार्मस्ट्रिंग की चोट के चलते श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं.
फिलेंडर विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर के गेंदबाज हैं और अब वह 10-12 दिनों के लिए मैदान से बाहर रहेंगे. फिलेंडर के स्थान पर 21 साल के गैर अनुभवी खिलाड़ी वियाम मुल्डर को टीम में शामिल किया जा सकता है.
33 वर्षीय फिलेंडर ने डरबन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए चार विकेट चटकाए थे. मेजबान टीम को इस मैच में श्रीलंका के हाथों एक विकेट से करीबी हार का सामना करना पड़ा था.
इस मैच में एक वक्त श्रीलंका का जीतना नामुमकिन लग रहा था. लेकिन कुसल परेरा की 153 रन की बेहतरीन पारी ने मैच का पासा पलट दिया और श्रीलंका को बेहद शानदार जीत दिलाई.
दो टेस्ट की सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद अफ्रीका के लिए पहले ही करो या मरो वाली स्थिति है. अगर अफ्रीका दूसरा टेस्ट नहीं जीत पाती है, तो वह सीरीज श्रीलंका के हाथों गंवा देगी.