Watch: टेनिस छोड़ राफेल नडाल ने कोर्ट में खेली फुटबॉल, क्राउड ने बजाई तालियां, दिलचस्प वीडियो वायरल
Rafael Nadal: स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने टेनिस कोर्ट में फुटबॉल की झलक दिखाई. नडाल की फुटबॉल स्किल देख कोर्ट में बैठे दर्शकों का मनोरंजन हुआ और सबने तालियां बजाईं.
![Watch: टेनिस छोड़ राफेल नडाल ने कोर्ट में खेली फुटबॉल, क्राउड ने बजाई तालियां, दिलचस्प वीडियो वायरल Spain Tanis Legend Rafael Nadal showed his football skill in tennis court while playing in Brisbane International watch video Watch: टेनिस छोड़ राफेल नडाल ने कोर्ट में खेली फुटबॉल, क्राउड ने बजाई तालियां, दिलचस्प वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/01/d0620d696ea50fcafa3904f850047a8a1704091480263582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rafael Nadal Football Skill: टेनिस जगत के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार स्पेन के राफेल नडाल ने करीब 12 महीनों बाद वापसी की. उन्होंने करीब एक साल के गैप के बाद ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के ज़रिए प्रोफेशनल टेनिस खेला. 31 दिसंबर को 'ब्रिस्बेन इंटरनेशनल' में नडाल ने डबल्स का मैच खेला, जहां उन्होंने टेनिस कोर्ट में अपनी फुटबॉल स्किल की झलक दिखाई, जिसे देख दर्शकों ने तालियां बजाईं.
नडाल हिप इंजरी के चलते करीब एक साल टेनिस से दूर रहे. हालांकि मुकाबले में उन्हें पुरानी इंजरी से किसी भी तरह की परेशानी पेश नहीं आई. वहीं उनकी फुटबॉल स्किल की बात करें तो नडाल ने कोर्ट ने बॉल गर्ल को बॉल लौटाते वक़्त टेनिस बॉल से ही फुटबॉल खेला, जिसका वीडियो ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के ज़रिए सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉल गर्ल बॉल लेने आती है, तो नडाल टेनिस बॉल को फुटबॉल के जैसे पैरों से उठाकर उसे दे देते हैं. नडाल की फुटबॉल स्किल देखकर तो यही लगा कि वो अच्छे फुटबॉलर भी बन सकते थे, लेकिन उन्होंने टेनिस को अपने पेशे के रूप में चुना.
Stop that, @RafaelNadal 🥶#BrisbaneTennis pic.twitter.com/2KO7wmHdF0
— Brisbane International (@BrisbaneTennis) December 31, 2023
वहीं मुकाबलें की बात करें को नडाल ने अपने ही देश के मार्क लोपेज़ के साथ डबल्स का मुकाबला खेला, जिसमें उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी. मार्क लोपेज़ एक रिटायर्ड खिलाड़ी और कोच हैं, जिनके साथ उन्होंने डबल्स का मैच खेला. मार्क लोपेज़ के साथ ही नडाल ने 2016 ओलंपिक में गोल्ड जीता था, लेकिन ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में इस जोड़ी को ऑस्ट्रेलिया के मैक्स परसेल और जॉर्डन थॉम्पसन के सामने 4-6, 4-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी.
ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2024 में हिस्सा लेने को तैयार
2024 में खेला जाने वाला ऑस्ट्रेलियाई ओपन जनवरी 14 से 28 के बीच खेला जाएगा, जिसमें नडाल का हिस्सा लेना तय है. बता दें कि 22 बार ग्रैंड स्लैम का खिताब जीत चुके नडाल ने पिछले साल जून में सर्जरी कराई थी, जिसके बाद से उन्होंने ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में वापसी की. पिछले साल की शुरुआत में मेलबर्न पार्क में दूसरे दौरे में हार के बाद स्पेन के दिग्गज टेनिस स्टार को हिप में दिक्कत हुई थी.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)