Rafael Nadal Announces Retirement: टेनिस के महान खिलाड़ी राफेल नडाल ने संन्यास की घोषणा कर दी है. वे नवंबर में होने वाले डेविस कप फाइनल के बाद रिटायर हो जाएंगे. नडाल 22 बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन रह चुके हैं. स्पेन के रहने वाले नडाल ने अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड किए हैं. नडाल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की. नडाल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने कहा कि मैं प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास ले रहा हूं. नडाल फैंस को मैसेज देते हुए इमोशनल हो गए. उन्होंने कहा कि मेरे लिए पिछले कुछ साल मुश्किलों भरे रहे हैं.


नडाल का करियर अब तक बेहतरीन रहा है. लेकिन उनके लिए संन्यास का फैसला आसान नहीं रहा है. नडाल ने रिटायरमेंट की घोषणा के लिए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने कहा, ''मैं यह बताने आया हूं कि प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास ले रहा हूं. मेरे लिए पिछले कुछ साल मुश्किलों भरे रहे हैं.'' नडाल इस घोषणा के दौरान इमोशनल भी हो गए. 


दमदार रहा नडाल का करियर -


नडाल अपने करियर के दौरान 22 बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन रह चुके हैं. नडाल ने 2009 और 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था. वहीं 2010, 2013, 2017 और 2019 में यूएस ओपन का खिताब जीता था. नडाल विम्बलडन का खिताब 2008 और 2010 में जीत चुके हैं. 


बचपन में टेनिस के साथ खेलते थे फुटबॉल -


रिपोर्ट्स की मानें तो नडाल 12 साल की उम्र तक फुटबॉल और टेनिस दोनों ही खेलते थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने टेनिस का दामन थाम लिया. नडाल ने अंडर-12 ग्रुप में खिताब जीता था. वे इसके बाद कभी रुके नहीं.


 



यह भी पढ़ें : PHOTOS: भारतीय हसीनाओं से शादी कर चुके हैं ये विदेशी क्रिकेटर, जानिए लिस्ट में कितने पाकिस्तानी मौजूद