Rafael Nadal की वाइफ हैं बेहद ग्लैमरस, जानें टेनिस स्टार की दिलचस्प लव स्टोरी और लाइफस्टाइल
Rafael Nadal ने साल 2005 में अपनी गर्लफ्रेंड Maria Francisca Perello को डेट करना शुरू किया था, फिर 14 साल बाद 2019 में दोनों कपल ने शादी करने का फैसला किया.
![Rafael Nadal की वाइफ हैं बेहद ग्लैमरस, जानें टेनिस स्टार की दिलचस्प लव स्टोरी और लाइफस्टाइल Spanish tennis star Rafael Nadal married his girlfriend Maria Francisca Perello in the year 2019 Rafael Nadal की वाइफ हैं बेहद ग्लैमरस, जानें टेनिस स्टार की दिलचस्प लव स्टोरी और लाइफस्टाइल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/3745b82b425a238cc9b3b526b3ad1a731657028121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rafael Nadal Wife: स्पेन के राफेल नडाल ने फेंच ओपन 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया. राफेल नडाल ने फाइनल में नॉर्वे के कैस्पर रूड को 6-3, 6-3, 6-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया. इस तरह स्पेन के इस स्टार ने 14वीं बार फेंच ओपन का खिताब जीता. वहीं, राफेल नडाल की लव लाइफ भी काफी रोमांटिक रही है. दरअसल, इस स्टार ने साल 2019 में अपनी गर्लफ्रैंड मारिया फ्रांसिस्का (Maria Francisca Perello) के साथ 7 वैवाहिक बंधन में बंधे थे.
साल 2005 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे नडाल और मारिया
दरअसल, राफेल नडाल ने साल 2005 में गर्लफ्रैंड मारिया फ्रांसिस्का (Maria Francisca Perello) को डेट करना शुरू किया था. साल 2019 में तकरीबन 15 साल बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. वहीं, अगर नडाल की गर्लफैंड मारिया फ्रांसिस्का (Maria Francisca Perello) की बात करें तो वह प्रोफेशनल बीमा एजेंट रही हैं, इसके अलावा वह राफा नडाल फाउंडेशन की प्रोजेक्ट मैनेजर की जिम्मेदार संभाल रही हैं.
सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं मारिया फ्रांसिस्का
मारिया फ्रांसिस्का (Maria Francisca Perello) की ग्लैमरस फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं, साथ ही वह अक्सर अपने हमसफर राफेल नडाल का मैच देखने आती हैं. हालांकि, दोनों कपल के अभी बच्चे नहीं हैं. इस बाबत टेनिस स्टार ने कहा कि वह पिता बनना पसंद करेंगे, लेकिन अभी सही वक्त नहीं है. वहीं, दोनों कपल जिस हवेली में रहते हैं उसकी कीमत तकरीबन 30 करोड़ रूपए है. इसके अलावा राफेल नडाल के पास तकरीबन 1500 करोड़ रूपए से अधिक के जायदाद हैं.
ये भी पढ़ें-
French Open 2022: 14वीं बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे राफेल नडाल, चोट के कारण बाहर हुए ज्वेरेव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)