Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा समेत भारतीय एथलीट की जर्सी है बेहद खास! खासियत जानकर रह जाएंगे हैरान
Neeraj Chopra: जिस कपड़े का इस्तेमाल किया है, वह एथलीट के शरीर के साथ खिंचता है और उसके आकार के अनुसार ढल जाता है. साथ ही कपड़े में हवा का प्रवाह आसानी से होता है.
![Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा समेत भारतीय एथलीट की जर्सी है बेहद खास! खासियत जानकर रह जाएंगे हैरान Specialty Of Olympic Jersey JSW Wearing Neeraj Chopra Paris Olympics 2024 Latest Sports News Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा समेत भारतीय एथलीट की जर्सी है बेहद खास! खासियत जानकर रह जाएंगे हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/23/e302a32c8b683694566590c2ab96bee31721721571674428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Specialty Of Olympic Jersey: महज 3 दिन बाद पेरिस ओलंपिक का आगाज हो रहा है. भारत ने इस मेगा इवेंट के लिए महिला और पुरुष मिलाकर कुल 117 एथलीटों का दल भेजा है. इसके अलावा भारतीय खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक के 16 खेलों में हिस्सा लेंगे. लेकिन क्या आप पेरिस ओलिंपिस में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीटों की खास जर्सी के बारे में जानते हैं? दरअसल, भारतीय एथलीटों के लिए JSW स्पोर्ट्स ने खास तरह के फैब्रिक से बने जर्सी को लॉन्च किया है. यह जर्सी एथलीटों के लिए बेहद आरामदायक होने के साथ-साथ स्टैटिक रोधी होगा.
इस जर्सी की क्या है खासियत?
JSW स्पोर्ट्स ने जर्सी को तैयार करने में जिस कपड़े का इस्तेमाल किया है एथलीट के शरीर के साथ खिंचता है और उसके आकार के अनुसार ढल जाता है. साथ ही कपड़े में हवा का प्रवाह आसानी से होता है और गर्मी बाहर निकल जाती है, इसमें ड्राईटेक प्लस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा इससे एथलीट की त्वचा खेल के दौरान सूखी और ठंडी रहती है, और घर्षण या जलन नहीं होती, वहीं एंटी माइक्रोबियल से कपड़े में बदबू नहीं आएगी और यह खराब नहीं होगा. वहीं, फैंस के बीच इस खास जर्सी की डिमांड जोरों पर है. अब तक तकरीबन 5 हजार से ज्यादा फैंस जर्सी के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर चुके हैं.
'मुझे इन कपड़ों का डिज़ाइन बहुत पसंद आया...'
वहीं, भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने JSW स्पोर्ट्स की जर्सी पर कहा कि जेएसडब्ल्यू एथलीट होने के नाते ओलिंपिक खेलों में जेएसडब्ल्यू इंस्पायर द्वारा बनाए गए किट पहनना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है, एथलीट का कॉन्फिडेंस उसके कपड़ों से भी आता है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे इन कपड़ों का डिज़ाइन बहुत पसंद आया, और मुझे उम्मीद है कि हमारी टीम इन कपड़ों में बहुत सारे गोल्ड मेडल जीतेगी.
ये भी पढ़ें-
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में कितने खेल हैं? इन गेम्स को पहली बार किया गया शामिल...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)