नई दिल्ली: वियतनाम में पिछले 7 हफ्तों के बाद फिर से क्लब फुटबॉल शुरू हुआ है. लंबे समय बाद दर्शकों ने स्टेडियमें बैठकर मैच देखा. कोरोना वायरस को लगभग कंट्रोल में करने के बाद वियतनाम में फिर से क्लब फुटबॉल के मुकाबले शुरू हुए हैं. वियतनाम की प्रोफेशनल लीग जो कि वी लीग के नाम से जानी जाती है, उसमें शनिवार को डर्बी मैच खेला जाएगा.


गौरतलब है कि तीन हफ्ते पहले से ही जर्मनी में क्लब फुटबॉल लीग बुंदेसलिगा के मुक़ाबले शुरू हो चुके हैं, लेकिन जर्मनी में मैच खाली स्टेडियम में ही खेला जा रहा है.


कुछ ही समय में इंग्लैंड, स्पेन और इटली में भी प्रोफेशनल फुटबॉल लीग फिर से शुरू हो जाएगी, लेकिन इन देशों में भी स्टेडियम में दर्शकों को एंट्री नहीं दी जाएगी, हालांकि वियतनाम में दर्शक स्टेडियम में बैठकर ही मैच का रोमांच उठा सकते हैं.


इसकी वजह यह बताई जा रही है कि वियतनाम में कोरोना वायरस कई दिनों से पूरी तरह से कंटोल में है. ऐसे में वहां सामान्य जीवन शुरू करने के लिए हर तरह के प्रयास जारी हैं.


अंधविश्वास से भागेगा कोरोना? Bihar में महिलाओं ने कोरोना को देवी मानकर की पूजा



ये भी पढ़ें: 


निज़ामुद्दीन मरकज़ मामले की CBI जांच की ज़रूरत नहीं, केंद्र का SC में हलफनामा  


कोरोना संक्रमण के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 31 मार्च 2021 तक कोई भी नई योजना नहीं 


जानिए कोरोना संकट के बीच कब शुरू होगा भारतीय फुटबॉल का नया सीजन?