एक्सप्लोरर
Advertisement
कोरोना वायरस को लेकर SAI ने सभी नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन को जारी किए दिशानिर्देश- 'खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे पहले'
स्पोर्ट्स फेडरेशन खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और एथलीट को ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिए विदेश भी भेज सकते हैं. ऐसे में SAI ने ये दिशानिर्देश दिए हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस काफी तेज से पूरी दुनिया में फैल रहा है ऐसे में अब ये वायरस भारत भी पहुंच चुका है जहां कई मामले सामने आ चुके हैं. इसी को देखते हुए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी की (SAI) ने नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन्स (NSF) को ये गाइडलाइन्स दी है कि वो अपने खिलाड़ियों की सेहत की सुरक्षा सबसे पहले करें. साल 2020 खेल के लिए काफी अहम साल है क्योंकि इस साल जुलाई और अगस्त के महीने में टोक्यो में ओलंपिक्स खेलों का भी आयोजन होने वाला है. ऐसे में कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार ने नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन्स को ये सलाह दी है कि वो विदेश दौरे को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों की सेहत के बारे में सोचे.
स्पोर्ट्स फेडरेशन खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और एथलीट को ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिए विदेश भी भेज सकते हैं. ऐसे में सभी को ये गाइडलाइन्स दी गई है कि वो इसपर ध्यान दें और खिलाड़ियों को सुरक्षित रखें.
गाइडलाइन्स के अनुसार ये कहा गया है कि , एक तरफ जहां सरकार ओलंपिक क्लालीफायर्स और रैंकिंग टूर्नामेंट को समझता है तो वहीं हम अपने एथलीट्स की सेहत को भी ध्यान में रखते हैं और उन्हें सुरक्षित रखना चाहते हैं. ऐसे में हम सभी नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन को ये सलाह दे रहे हैं कि वो इन गाइडलाइन्स को मानें जो सीधे वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन से आया है.
इससे पहले इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी भी 19 फरवरी को अपना हेल्थ एडवाइजरी जारी कर चुका है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
झारखंड
भोजपुरी सिनेमा
शिक्षा
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion