नई दिल्ली: संसद में आज पेश आम बजट में खेल मंत्रालय के कोटे में 350 करोड़ रूपये की भारी बढोतरी की गई.
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने खेल मंत्रालय को 1943 करोड़ रूपये आवंटित किये जबकि पिछले साल यह राशि 1592 करोड़ रूपये थी.
यह बढोतरी ऐसे समय में की गई है जबकि भारतीय खिलाड़ी 2018 के राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की तैयारी कर रहे हैं.
भारतीय खेल प्राधिकरण को 481 करोड़ रूपये आवंटित किये गए हैं जबकि पिछले साल यह रकम 416 करोड़ रूपये थी. दिव्यांगों में खेलों को बढावा देने के लिये आवंटन घटाकर एक लाख रूपये कर दिया गया है जबकि पिछले साल यह चार करोड़ रूपये था.
राष्ट्रीय खेल महासंघों को दी जाने वाली सहायता 185 करोड़ रूपये से बढाकर 302 करोड़ रूपये कर दी गई है. पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिये योजना में आवंटन पिछले साल के 131.33 करोड़ रूपये की तुलना में 148.4 करोड़ रूपये कर दिया गया है.
जम्मू कश्मीर के लिये खेलों में आवंटन जस का तस 75 करोड़ रूपये रखा गया है.
राष्ट्रीय सेवा योजना को 144 करोड़ रूपये आवंटित किये गए हैं. राष्ट्रीय खेल विकास कोष का आवंटन पांच करोड़ रूपये से घटाकर दो करोड़ रूपये कर दिया गया है. देश में खेल प्रतिभाओं को तलाशने और तराशने के लिये सिर्फ 50 लाख रूपये दिये गए हैं. खेलो इंडिया के लिये कुल आवंटन 140 करोड़ रूपये से बढाकर 350 करोड़ रूपये कर दिया गया है.
खेल बजट में हुई 350 करोड़ की भारी बढ़ोतरी
एजेंसी
Updated at:
01 Feb 2017 05:26 PM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -