सिर्फ क्रिकेट ही नहीं Coronavirus से भारत में कई खेल प्रभावित, पढ़ें पूरी डिटेल
Coronavirus के कारण भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज को रद्द कर दिया है. साथ ही इसका असर अन्य खेलों पर भी पड़ा है. चलिए जानते हैं भारत में किन-किन खेलों पर पड़ा है कोरोना वायरस का असर.
नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज कोरोना वायरस के कारण रद्द कर दी गई है. तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण यह मैच नहीं हो सका था. इसके बाद लखनऊ में दूसरा वनडे 15 मार्च और तीसरा वनडे कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाना था. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ट्वीट के माध्मय से सीरीज रद्द होने की जानकारी दी. आईसीसी ने ट्वीट किया, "तय: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज को कोरोनोवायरस के बढ़ते प्रसार के कारण रद्द कर दिया गया है."
यह खबर तब आई जब बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन को भी स्थागित करने का फैसला कियाय आईपीएल-2020 की शुरुआत पहले 29 मार्च से होना थी लेकिन अब बीसीसीआई ने इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है. खेल मंत्रालय ने गुरुवार को एक चेतावनी जारी करते हुए सभी महासंघों से कहा था कि वह जो भी आयोजन करें वो बिना दर्शकों के करें. कोरोना वायरस का असर क्रिकेट पर ही नहीं बल्कि अन्य खेलों पर भी हुआ है. तो चलिए जानते हैं कौन-कौन सी खेल प्रतियोगिताएं कोरोना वायरस के कारण प्रभावित हुई हैं और उन्हें स्थगित करना पड़ा है.
भारत में कोरोना वायरस के कारण प्रभावित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं की सूची
एथलेटिक्स : भोपाल में छह से आठ अप्रैल के बीच होने वाली फेडरेशन कप राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप स्थगित.
बैडमिंटन : नई दिल्ली में 24 से 29 मार्च के बीच होने वाला इंडिया ओपन की स्थिति स्पष्ट नहीं क्योंकि दिल्ली सरकार ने एक महीने के लिये सभी खेल गतिविधियों पर रोक लगायी है.
बास्केटबॉल : बेंगलुरू में 18 से 22 मार्च के बीच होने वाला फीबा 3x3 ओलंपिक क्वालीफाईंग टूर्नामेंट स्थगित.
शतरंज : सभी राष्ट्रीय टूर्नामेंट 31 मई तक स्थगित.
क्रिकेट : इंडियन प्रीमयर लीग की शुरुआत 29 मार्च से शुरू नहीं होगी, टूर्नामेंट 15 अप्रैल तक निलंबित.
-मुंबई और पुणे में सात से 22 मार्च तक चलने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज रद्द
फुटबॉल : एटीके और चेन्नईयिन एफसी के बीच गोवा में 14 मार्च को होने वाला इंडियन सुपर लीग का फाइनल खाली स्टेडियम में खेला जाएगा.
- भारत और कतर के बीच भुवेनश्वर में 26 मार्च को होने वाला फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच स्थगित.
- भारत और अफगानिस्तान के बीच कोलकाता में नौ जून को होने वाला फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच स्थगित.
- आइजोल में 14 से 27 अप्रैल के बीच होने वाले संतोष ट्राफी मैचों का अंतिम चरण स्थगित.
- आईलीग के बाकी बचे 28 मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे.
गोल्फ : नई दिल्ली में 19 से 22 मार्च के बीच होने वाला इंडिया ओपन स्थगित.
- भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) के सभी टूर्नामेंट 16 मार्च से अनिश्चितकाल तक स्थगित.
मोटर स्पोर्ट्स : एफआईए एशिया पैसेफिक चैंपियनशिप के शुरुआती दौर के तौर पर होने वाली साउथ इंडिया रैली चेन्नई में 20 से 22 मार्च के बीच दर्शकों के बिना होगी.
पैरा खेल : सभी राष्ट्रीय और राज्य चैंपियनशिप 15 अप्रैल तक स्थगित.
निशानेबाजी : नई दिल्ली में 15 से 25 मार्च के बीच होने वाला आईएसएसएफ राइफल, पिस्टल एवं शॉटगन विश्व कप स्थगित.
टेनिस : सभी घरेलू टूर्नामेंट रद्द.
ये भी पढ़ें:
Coronavirus: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज रद्द हुई