लॉकडाउन में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए मिल सकती है राहत, खेल मंत्री ने दिलाया भरोसा
कोरोना वायरस की वजह से पिछले तीन महीनों से खेल से जुड़ी हुई गतिविधियां पूरी तरह से ठप पड़ी हैं. खेल मंत्रालय अब खेलों को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिशों में जुट गया है.
कोरोना वायरस की वजह से पिछले करीब तीन महीनों से देश में किसी खेल प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो जा रहा है. लेकिन सरकार ने संकेत दिए हैं कि 18 मई से शुरू होने वाले लॉकडाउन 4.0 के दौरान खिलाड़ियो को छूट दी जा सकती है. इसके साथ ही खेल से जुड़ी हुई गतिविधियों के दोबारा शुरू होने की संभावना भी बढ़ गई है. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि जो छूट मिलेगा वह सिर्फ टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके खिलाड़ियों को मिलेगा या फिर क्रिकेटर और दूसरे खेलों को भी कुछ राहत दी जाएगी.
एक मीटिंग के दौरान केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने हिमा दास, नीरज चोपड़ा और एमडी एनस जैसे दिग्गज एथलीटस से बात की. किरण रिजिजू ने खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही उनकी ट्रेनिंग दोबारा से शुरू होगी. हालांकि ट्रेनिंग शुरू होने से पहले खेल मंत्रालय गृह मंत्रालय से सलाह लेगा.
खेल मंत्री ने दोबारा खेलों को शुरू करने की पहल में देश के करीब 40 खिलाड़ियों से बात की है. सभी खिलाड़ियों ने एक मत से कहा कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बेंगलुरु और पटियाला परिसर में उनकी ट्रेनिंग दोबारा शुरू की जाए.
मीटिंग में शामिल रहे एथलिट शिवपाल सिंह ने कहा, ''मैं सभी नए नियम मानने के लिए तैयार हूं. हमारे कोच दिन में या रात में जब भी मुझे ट्रेनिंग करने को कहेंगे मैं करूंगा. मुझे रात को ट्रेनिंग करने में कोई समस्या नहीं है.''
हिमा दास ने कहा है कि उन्हें पटियाला में ट्रेनिंग करने में कोई समस्या नहीं है. हिमा दास ने कहा कि हमें ग्रुप में ट्रेनिंग करने की जरूरत नहीं है और हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आराम से कर सकते हैं.
खेल मंत्रालय ने ट्रेनिंग जल्द शुरू करवाने का भरोसा दिलाते हुए कहा, ''हमने पहले ही एक कमेटी बना दी है जो कि एथलीट, कोच और दूसरे स्टॉफ के लिए स्टैंडर्ड तय करेगी. खिलाड़ियों के सुझाव नियमों के बेहतर बनाने में मददगार साबित होंगे. हम जल्द ही कोई फैसला ले लेंगे.
हालांकि खेल मंत्रालय ने साफ किया कि मेडिकल इमरजेंसी के हालात में वह अकेले कोई फैसला नहीं ले सकते और उन्हें गृह मंत्रालय के साथ मिलकर काम करना होगा. खेल मंत्री ने खिलाड़ियों के दोबारा ट्रेनिंग शुरू करने को लेकर उत्साहित होने पर खुशी भी जाहिर की.
मोहम्मद शमी को कभी सिर्फ ब्रेड-चने खाकर करना पड़ा था गुजारा, जिंदगी से जुड़े ये राज भी खोले