AFC Cup 2022: भारतीय खेल मंत्रालय ने भारतीय कल्ब टीमों गुकलम केरल एफसी और एटीके मोहन बागान को निर्धारित टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए फीफा और एशियाई फुटबॉल परिसंघ से संपर्क किया है. फीफा ने इसी हफ्ते भारतीय फुलबॉल महासंघ पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसी प्रतिबंध के कारण भारतीय क्लब की टीमें विदेशों में फंस गईं. जहां वह प्री-सीजन खेल के मुकाबले खेलने गए हुए हैं.


खेल मंत्रालय ने FIFA और AFC से किया संपर्क
खेल मंत्रालय ने फीफा और एशियाई फुटबॉल परिसंघ से इस मामले में बात कि है खेल मंत्रालय ने इन दोनों से अपील की है कि वह भारत के दोनों क्लबों को उनके कार्यक्रम के अनुसार मैचों में हिस्सा लेने दे.  खेल मंत्रालय ने पीआईबी की वेबसाइट पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी.



उज्बेकिस्तान में है केरल एफसी
आपको बता दें कि फीफा द्वारा एआईएफएफ पर निलंबन की घोषणा से पहले से ही श्री गोकुलम केरल एफसी उज्बेकिस्तान में है. केरल एफसी को 23 अगस्त को ईरान के खिलाफ मैच खेलना था. वहीं उसे 26 अगस्त को सदर्न उज्बेकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना था. वहीं भारत की दूसरी कल्ब एटीके मोहन बगान को सात सितंबर को बहरीन में एएफसी कप 2022 में मैच खेलना था. इसे लेकर खेल मंत्रालय ने फीफा और एएफसी को संपर्क करते हुए बताया कि जब फीफा ने एआईएफएफ पर बैन लगाया था उससे पहले ही गोकुलम की टीम उज्बेकिस्तान पहुंच चुकी थी, इसलिए फीफा और एएफसी से अपील की जाती है कि वह एएफसी महिला चैंपियनशिप में टीम को खेलने की अनुमति दे.


फीफा ने लिया बहुत कड़ा फैसला
विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संचालन संस्था फीफा ने तीसरे पक्ष द्वारा गैर जरूरी दखल का हवाला देकर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को निलंबित कर दिया. फीफा के इस फैसले को पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने बेहद कड़ा करार दिया. हालांकि बाइचुंग भूटिया ने फीफा के इस फैसले के बाद भारतीय फुटबाल के व्यवस्थित होने की उम्मीद जताई है.


यह भी पढ़ें:


Virender Sehwag ने शेयर किया 2003 वर्ल्ड कप का किस्सा, बोले- लगातार सचिन तेंदुलकर को गाली दे रहे थे शाहिद अफरीदी


‘CWG में मेडल नहीं लाते तो सब खत्म था’, इंटरव्यू के दौरान रो पड़ीं लॉन बॉल में गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला खिलाड़ी