Ajay Jadeja On Sanju Samson: भारतीय टीम (Indian Team) ने दूसरे टी20 मैच में मेजबान आयरलैंड (Ireland) को 4 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Indian Team) की शुरूआत अच्छी नहीं रही, ओपनर ईशान किशन (Ishan Kishan) सस्ते में पवैलियन लौट गए, लेकिन संजू सैमसन (Sanju Samson) और दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने 176 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को मुश्किल से निकाल लिया. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने 55 गेंदों पर 104 रन बनाए, जबकि संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 77 रनों की पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों के बीच रिकार्ड पार्टनरशिप की बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 225 रन बनाए. इस तरह आयरलैंड (Ireland) को जीत के लिए 226 रनों का लक्ष्य मिला.


'संजू सैमसन को शतक बनाना चाहिए था'


दरअसल, संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इस मैच में शानदार पारी खेली, लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने संजू सैमसन (Sanju Samson) के शतक से चूकने पर बड़ा बयान दिया है. अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने कहा कि संजू सैमसन (Sanju Samson) अच्छी शुरूआत के बावजूद बड़ा स्कोर नहीं बना पाते हैं. इस मैच के बाद जब अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने संजू सैमसन (Sanju Samson) से पूछा कि क्या शतक नहीं पाने का उन्हें मलाल है?. इस सवाल के दवाब में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा कि भविष्य में शतक बनाने की कोशिश जरूर करूंगा. वहीं, अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने कहा कि जब संजू सैमसन (Sanju Samson) आउट हुए तो मेरा दिल टूट गया.


'संजू सैमसन के आउट होने का बाद मुझे बुरा लगा'


अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने कहा कि जब संजू सैमसन (Sanju Samson) के आउट होने के बाद मुझे बहुत बुरा लगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से संजू सैमसन (Sanju Samson) बल्लेबाजी कर रहे थे, मुझे लग रहा था कि वह जरूर बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब होंगे. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने आगे कहा कि यह जरूरी नहीं है कि हर दिन आपका हो, लेकिन खिलाड़ी के तौर पर जो दिन आपका है उस दिन ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहिए.


ये भी पढ़ें- 


IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में जसप्रीत बुमराह करेंगे कप्तानी, ऋषभ पंत बने उपकप्तान; रोहित बाहर


ICC WTC Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को करना होगा ये काम, जानिए अभी क्या है स्थिति