Rohit Sharma vs Pakistan in T20Is: क्रिकेट में जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है. अब एशिया कप में 28 अगस्त को एक बार फिर दोनों देशों की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी. बता दें कि 27 अगस्त से 2022 एशिया कप की शुरुआत होगी. इससे पहले जानिए टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा का प्रदर्शन कैसा रहा है. 


पाक के खिलाफ बेहद शर्मनाक हैं रोहित के आंकड़े


रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक आठ टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान वह सिर्फ 14 की औसत से 70 रन ही बना सके हैं. टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का सर्वाधिक स्कोर सिर्फ 30 रन है. वहीं वह दो बार शून्य पर भी आउट हुए हैं. 


कोहली का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का है मौका


भले ही पाकिस्तान के खिलाफ रोहित के बल्ले से रन नहीं निकलते हैं, लेकिन एशिया कप में वह पूर्व कप्तान विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. बता दें कि भारत ने टी20 इंटरनेशनल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुल 41 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में भारत को 30 मैच जिताए थे. इस रिकॉर्ड लिस्ट में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने 29 मैचों में जीत दर्ज की है. ऐसे में एशिया कप में रोहित के पास कोहली को पीछे छोड़ने का मौका है. 


यह भी पढ़ें:


IND VS PAK: भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं बाबर आजम, वायरल हुई तस्वीरें


रॉस टेलर के थप्पड़कांड मामले पर BCCI का आया रिएक्शन, राजस्थान रॉयल्स अब भी चुप