Ranji Trophy 2022: भारत के सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट 'रणजी ट्रॉफी' (Ranji Trophy) के इस सीजन के फाइनल में मुंबई और मध्य प्रदेश (Mumbai and Madhya Pradesh) ने जगह बनाई है. मध्य प्रदेश जहां 1999 के बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में है, वहीं मुंबई की टीम भी 5 साल बाद रणजी फाइनल खेल रही है. हालांकि रणजी के 88 साल के इतिहास में मुंबई 41 बार यह टाइटल जीत चुकी है. उधर मध्य प्रदेश की टीम को आज तक एक भी बार रणजी टाइटल नसीब नहीं हुआ है.


मुंबई की टीम हमेशा की तरह इस बार भी काफी मजबूत है. सेमीफाइनल मुकाबले में उसने उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहली पारी के आधार पर मिली विशाल लीड के जरिये फाइनल में जगह बनाई है. वहीं मध्य प्रदेश के पास भी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बहुत अच्छा संतुलन है. मध्य प्रदेश ने सेमीफाइनल मुकाबले में अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के जरिये बंगाल को हराकर फाइनल में एंट्री ली है.










1. रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला कहां होगा?
यह मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा.


2. रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला कब खेला जाएगा?
यह मैच 22 जून को सुबह 9 बजे शुरू होगा.


3. रणजी ट्रॉफी का फाइनल किस टीवी चैनल पर प्रसारित होगा?
यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल स्टार स्पोर्ट्स-2 और स्टार स्पोर्ट्स- 2 एचडी पर प्रसारित किया जाएगा.


4. क्या यह मैच ऑनलाइन देखा जा सकता है?
जी हां, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है.


यह भी पढ़ें..


Yuvraj Singh ने शेयर की अपने 'बेबी बॉय' की फोटो, इस तारामंडल पर रखा है बेटे का नाम  


IPL Media Rights: ललित मोदी बोले, 'मेरी कही बातें सच हो रहीं, अब IPL दुनिया की नंबर-1 स्पोर्ट्स लीग भी बनेगी'