WFI vs Wrestlers Protest: बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक जैसे स्टार रेसलर समेत 30 पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर 18 जनवरी से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इन रेसलरों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह और कई कोचों के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इन आरोपों और प्रदर्शन के बाद आज खेल मंत्रालय और पहलवानों के बीच बैठक भी हुई. हालांकि प्रदर्शन कर रहे पहलवान इस बातचीत से संतुष्ट नहीं नजर आए और उन्होंने न्याय मिलने तक धरना जारी रखने की बात कही है. ऐसे में आज हम आपको इस प्रदर्शन से जुड़ी 10 बड़ी बाते बताएंगे.



  • 18 जनवरी को स्टार रेसलर बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समते 30 पहलवान धरने पर बैठ गए. उन्होंने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कई कोच पर प्लेयर्स का यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. वहीं भारतीय कुश्ती संघ को भंग करने की मांग की.

  • पहलवानों द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह मीडिया के सामने आए और उन्होंने खुद पर लगाए गए सारे आरोपों को खारिज कर दिया. बृजभूषण ने आरोप खारिज करते हुए यहां तक कहा कि अगर मेरे ऊपर लगे आरोप सही साबित हो जाते हैं तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा. वहीं उन्होंने प्लेयर्स पर ही ट्रायल में भाग नहीं लेने का आरोप लगाया.

  • धरने पर बैठे पहलवानों से मिलने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पहुंची. उन्होंने कुश्ती महासंभ से महिला खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों का जवाब मांगा. स्वाती मालीवाल ने खेल मंत्रालय को नोटिस भी भेजा और स्थानीय पुलिस से इस मामले में केस दर्ज करने की मांग की.

  • बुधवार को शुरू हुआ यह धरना गुरुवार को भी जारी रहा और इस धरने में गीता-बबीता के पिता महावीर फोगाट भी धरना स्थल पर जंतर-मंतर पहुंच गए.

  • बीजेपी नेता और पूर्व रेसलर बबीता फोगाट दिल्ली के जंतर—ंतर पर पहलवानों के पास पहुंची. उनके पहुंचने के बाद बजरंग पूनिया ने बताया कि वह सरकार और हमारे बीच मध्यस्थ के रूप में आई हैं. बबीता ने पहलवानों से बातचीत कर उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ है.

  • विनेश फोगाट ने हरियाणा के कुश्ती संघ पर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि इस नए संघ में भी बृजभूषण शरण जैसे लोग शामिल हैं.

  • पहलवानों को इस धरने में दिल्ली की पालम 360 खाप पंचायत का भी समर्थन मिला. खाप पंचायत के प्रधान सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि इस मामले में सरकार को तुरंत कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को उनके पद से बर्खास्त कर देना चाहिए.

  • पहलवानों के समर्धन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात पहुंची. हालांकि उन्हें मंच पर चढ़ने नहीं दिया गया. बजरंग पुनिया पहले ही यह बता चुके हैं कि यह प्रोटेस्ट राजनीतिक दवाब में नहीं हो रहा है. यह कुश्ती के भलाई के लिए हो रहा है और हमें किसी राजनेता का समर्थन नहीं चाहिए.

  • पहलवानों को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का भी समर्थन मिला उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का इस्तीफा मांगा. वहीं एनसीपी प्रवक्ता क्लाइड क्रास्टों ने इस मामले में कहा कि ‘हमारे देश के लिए मेडल जीतने वाली महिला रेसलर WFI के गलत कामों के खिलाफ खुद के लिए न्याय मांगने के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रोटेस्ट कर रही हैं.

  • खेल मंत्रालय और पहलवानों के बीच बैठक हुई. हालांकि इस बैठक से पहलवान ज्यादा खुश नजर नहीं आए. बैठक के बाद पहलवानों ने कहा कि वह कुश्ती संघ के मुखिया का इस्तीफा लेकर रहेंगे. वहीं उन्होंने यह भी कह दिया कि जबतक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तबतक वह धरना जारी रखेंगे. बजरंग पुनिया ने कहा कि ‘अगर 20 जनवरी तक कुश्ती फेडरेशन को बर्खास्त नहीं किया जाता है तो हम कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज करवाएंगे’.  


यह भी पढ़ें:


Michael Clarke in Controversy: फिर विवादों में आए माइकल क्लार्क, गर्लफ्रेंड ने सरेआम पीटा, धोखा देने का लगाया आरोप, वीडियो वायरल