Exclusive: राशिद खान के खिलाफ कीपिंग करना सबसे मुश्किल, मेरी नजर में सबसे बेहतरीन कप्तान धोनी- रिद्धिमान साहा
भारतीय टेस्ट टीम के विकेट कीपर रिद्धिमान साहा ने एबीपी न्यूज़ के साथ खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी ही सबसे बेहतरीन कप्तान हैं.
नई दिल्लीः भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में काफी रोचक बातें शेयर की हैं. रिद्धिमान साहा ने बताया कि राशिद खान के खिलाफ कीपिंग करना सबसे मुश्किल चुनौती होती है.
इसके साथ ही साहा ने कहा कि बल्लेबाज़ के तौर पर इंग्लैंड के स्पिनर ग्रेम स्वान को खेलना उन्हें सबसे कठिन लगता है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ रायन हैरिस ने भी उन्हें काफी परेशान किया है.
रिद्धिमान साहा अब तक भारत की ओर से 37 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. जिसमें एक बल्लेबाज़ के रूप में उन्होंने 3 शतक बनाए हैं. हालांकि विकेट के पीछे उनका रिकॉर्ड सबसे बेहतरीन माना जाता है. रिद्धिमान ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 92 कैच लिए हैं. कैच लपकने का रिकॉर्ड देखा जाए तो रिद्धिमान साहा ने उनके तरफ गए ऐसा 96.99 प्रतिशत कैच अब तक पकड़े हैं. जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक रिकॉर्ड है.
साहा से जब सवाल किया गया कि ''ऐसा कोई कैच आपने लिया जिसे ग्लव्स में लेने के बाद आपको शायद ऐसा लगा कि ये कैच मैंने कैसे ले लिया?'' उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में स्टीव ओ कीफ का कैच लेकर उन्हें कुछ ऐसा ही लगा था.
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी जब तक टेस्ट क्रिकेट में लगातार खेलते गए रिद्धिमान साहा को कम ही खेलने का मौका मिला. वहीं घरेलू क्रिकेट में शानदार खेलने के बावजूद भी उन्हें मौके का इन्तज़ार करना पड़ा. रिद्धिमान मानते हैं कि उनके कैरियर में उन्हें बहुत कुछ सिखाया है.
रिद्धिमान साहा का कहना है, ''इतने बड़े क्रिकेटर जब टीम के लिए खेल रहे हों, तब आपको इंतजार में रहना होता है. इसके साथ ही साहा का कहना है कि नेट्स में इस तरह के महान खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है.'' रिद्धिमान की नज़र में महेंद्र सिंह धोनी ही सबसे बेहतरीन कप्तान हैं.
साल 2014 के आईपीएल फाइनल में 115 रन बनाने वाले रिद्धिमान के नाम टी 20 क्रिकेट का एक और रिकॉर्ड है. क्लब मैच में उन्होंने 20 बॉल में शतक बनाया था जिस रिकॉर्ड को किसी भी स्तर के क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में किया गया शतक माना जाता है.
फिलहाल वे भारतीय टी20 टीम में चयन के दावेदार नहीं माने जाते हैं. हालांकि रिद्धिमान खुद मानते हैं कि कुछ भी असंभव नहीं है. उनका कहना है कि वह छोटी फॉरमेट के लिए भी मेहनत कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Amphan Cyclone: आज शाम तक बंगाल से टकराएगा उम्पुन, 180 किमी/घंटा तक होगी रफ्तार ईद के मौके पर मस्जिद खोलने की मांग पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का दखल देने से इंकार