(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सरफराज खान को सिलेक्ट नहीं करने पर बताई गई गलत वजह, सामने आया है सच
Sarfaraz Khan: मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सरफराज खान का चयन भारतीय टीम में खराब फिटनेस और अनुशासन के कारण नहीं किया गया, लेकिन क्या इन बातों में सच्चाई है?
Mumbai Cricket On Sarfaraz Khan: वेस्टइंडीज दौरे के लिए सरफराज खान का चयन नहीं किया गया. रणजी ट्रॉफी 2023 सीजन में सरफराज खान ने खूब रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद वह टीम इंडिया में जगह बनाने में नाकाम रहे. जिसके बाद सुनील गावस्कर और वसीम जाफर समेत कई दिग्गजों ने टीम चयन पर सवाल उठाए. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सरफराज खान का चयन भारतीय टीम में खराब फिटनेस और अनुशासन के कारण नहीं किया गया. अब इस पर मुंबई क्रिकेट की सफाई आई है.
खराब फिटनेस और अनुशासन की बातों में कितनी सच्चाई?
मुंबई क्रिकेट ने इस तरह की बातों को बकवास करार दिया. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि बीसीसीआई ने सरफराज खान को फिटनेस के अलावा अनुशासन पर काम करने को कहा है. लेकिन अब मुंबई क्रिकेट से जुड़े अधिकारियों ने सारी बातों को बकवास करार दिया है. इनसाइड स्पोर्ट्स की खबर को मानें तो इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है. सरफराज खान के चयन से फिटनेस और अनुशासन का कोई लेना-देना नहीं है.
क्या सरफराज खान से खफा हैं चंन्द्रकांत पंडित?
इसके अलावा कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच मैच में जिस तरह सरफराज खान का व्यवहार था, उससे मध्य प्रदेश के कोच चंन्द्रकांत पंडित खुश नहीं हैं. हालांकि, सूत्रों की मानें तो चंन्द्रकांत पंडित ने हमेशा सरफराज खान को बेटे की तरह सम्मान दिया है. बीसीसीआई के एक सूत्र कहते हैं कि चंदू सर ने सरफराज खान को हमेशा अपने बेटे के तरह माना. साथ ही वह पिछले 14 सालों से सरफारज खान को जानते हैं. साथ ही इस सूत्र का दावा है कि चंन्द्रकांत पंडित कभी सरफराज खान से गुस्सा नहीं हो सकते. इस तरह की तमाम बातें महज बकवास हैं.
ये भी पढ़ें-
आईपीएल में छाए रहे रिंकू सिंह, विराट-गंभीर का झगड़ा बना चर्चा का विषय