(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL: क्या हैदराबाद की टीम के साथ बने रहेंगे विलियमसन? डेविड वार्नर ने दिया चौंकाने वाला जवाब
IPL: इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन अप्रैल-मई में खेला जाना है. 14वें सीजन से पहले विलियमसन के हैदराबाद की टीम से अलग होने के कयास लग रहे हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शायद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को रिटेन नहीं करेगी. लेकिन टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने साफ कर दिया है कि विलियमसन टीम का अहम हिस्सा हैं और वह हैदराबाद के साथ बने रहेंगे.
इस साल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने शुरुआती मैच हारने के बाद शानदार वापसी की. हैदराबाद की टीम क्वालिफायर टू में जगह बनाने में कामयाब रही. लेकिन बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली के अप्रैल-मई में खेले जाने वाले 14वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन की बात कहने से खिलाड़ियों को लेकर कई सवाल खड़े हो गए.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में डेविड वार्नर और राशिद खान का रिटेन रहना लगभग तय है. मेगा ऑक्शन के नियमों के तहत कोई भी टीम सिर्फ दो ही विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. इसलिए केन विलियमसन के हैदराबाद की टीम में नहीं रहने के कयास लग रहे हैं.
केन विलियमसन को लेकर हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर से सोशल मीडिया पर यूजर्स ने सवाल किए हैं. इनका जवाब देते हुए डेविड वार्नर ने कहा, ''आप लोग चिंता मत करें. हम केन विलियमसन को अपनी टीम के साथ बनाए रखना चाहते हैं. हम केन को नहीं जाने देंगे.''
कप्तान डेविड वार्नर ने विलियमसन को टीम के साथ बनाए रखने की बात कही है, लेकिन आखिर फैसला टीम मैनेजमेंट ही लेगा. बीसीसीआई के मेगा ऑक्शन की घोषणा करने के बाद ही टीम को लेकर स्थिति साफ होगी.
PSL: सुपर ओवर में आमिर ने किया कमाल, फाइनल में पहुंची कराची किंग्स
ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर ने किया दावा, कहा- इस वजह से टीम इंडिया पर भारी पड़ेंगे कंगारू गेंदबाज