नई दिल्ली: आईपीएल सीज़न 11 की एक अच्छे नोट से शुरूआत करने के बाद सनराइज़र्स हैदराबाद की गाड़ी पटरी से उतरती दिख रही है. पहले तीन मुकाबले जीतने के बाद हैदराबाद को अगले दोनों मुकाबलों में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा है.
पिछले मैच में टीम अपने सबसे अनुभवी स्टार शिखर धवन की गैर-मौजूदगी से चिंतित थी तो अब उनकी लिए एक और बुरी खबर आई है. जी हां, हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने ये साफ कर दिया है कि आज मुंबई के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
टीम सूत्रों के मुताबिक भुवनेश्वर कुमार की पीठ में दर्द है और उन्हें आराम की सलाह दी गयी है.
कप्तान विलियमसन ने कहा, ‘‘भुवी टीम के साथ यहां नहीं आए हैं और अगला मैच नहीं खेलेंगे. हमें उम्मीद है कि आज के मैच के लिए शिखर धवन फिट हो जाएंगे.’’ मुंबई के वानखेड़े में अपना छठा मुकाबला खेलने पहुंची हैदराबाद की टीम के लिए भुवनेश्वर कुमार की गैर-हाज़िरी चिंता का विषय है. लेकिन शिखर धवन की वापसी से उन्हें थोड़ी राहत मिलेगी.
इसके साथ ही पिछले मैच में मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से मुश्किल में दिख रहे यूसुफ पठान आज का मैच खेलेंगे. कप्तान विलियमसन ने मैच से पहले उम्मीद जतायी कि चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ परेशानी का सामना कर रहे यूसुफ पठान आज के मैच के लिए फिट रहेंगे.
संदीप या थम्पी दिखा सकते हैं दम:
भुवनेश्वर कुमार की गैर-हाज़िरी में अब टीम मैनेजमेंट संदीप शर्मा या बासिल थम्पी पर अपना भरोसा दिखा सकते हैं. संदीप शर्मा को अब तक एक मैच खेलना का मौका मिला है जिसमें उन्होंने 2 विकेट चटकाए हैं. वहीं बासिल थम्पी को अब भी आईपीएल 2018 में अपना पहला मैच खेलने का इंतज़ार है.
MIvSRH: पीठ में दर्द की वजह से मुंबई के खिलाफ नहीं खेलेगा हैदराबाद का स्टार
ABP News Bureau
Updated at:
24 Apr 2018 11:30 AM (IST)
आईपीएल सीज़न 11 की एक अच्छे नोट से शुरूआत करने के बाद सनराइज़र्स हैदराबाद की गाड़ी पटरी से उतरती दिख रही है. पहले तीन मुकाबले जीतने के बाद हैदराबाद को अगले दोनों मुकाबलों में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -