SRH vs DC: आईपीएल 2020 के 47वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स को 230 रनों का लक्ष्य दिया. हैदराबाद के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर और विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा ने विस्फोटक पारियां खेलीं. वॉर्नर ने 34 गेंदो में आठ चौको और दो छक्को की बदौलत 66 रनों की पारी खेली. वहीं साहा ने 45 गेंदो में 12 चौको और दो छक्को के साथ 87 रन बनाए.


इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को डेविड वॉर्नर और रिद्धिमान साहा ने शानदार शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.4 ओवर में 107 रन जोड़े. वॉर्नर 34 गेंदो में 66 रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने आठ चौके और दो छक्के लगाए.


इसके बाद साहा ने मनीष पांडे के साथ दूसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की. बेहतरीन लय में दिख रहे साहा शतक से चूक गए और 45 गेंदो में 87 रन बनाकर एनरिक नॉर्टजे की गेंद पर अपना विकेट गवा बैठे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 193.33 का रहा. अपनी इस पारी में साहा ने 12 चौके और दो छक्के लगाए.


170 रनों पर दो विकेट गिर जाने के बाद मनीष पांडे और केन विलियमसन ने 49 रनों की नाबाद साझेदारी की. पांडे ने 31 गेंदो में नाबाद 44 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और एक छक्का निकला. वहीं विलियमसन 10 गेंदो में 11 रन बनाकर नाबाद रहे.


वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस मैच में कगीसो रबाडा एक विकेट भी नहीं ले सके. इस सीज़न में यह उनका पहला मैच है, जिसमें वह एक विकेट भी नहीं ले सके हैं. इसके साथ ही वह आज काफी महंगे भी साबित हुए. उन्होंने अपने चार ओवर में 54 रन दिए. वहीं आर अश्विन और एनरिक नॉर्टजे ने एक-एक विकेट हासिल किया.