SRH vs DC: आईपीएल 2020 के 47वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 88 रनों से हरा दिया. इस सीज़न में यह हैदराबाद की पांचवीं जीत है. इसके साथ ही वह प्वाइंट टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई है. इस जीत के साथ ही हैरदराबाद की प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने की उम्मीद बरकरार है.
हैदराबाद की जीत में लेग स्पिनर राशिद खान का अहम योगदान रहा. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ सात रन देकर तीन विकेट हासिल किए. इसके अलावा डेविड वॉर्नर और रिद्धिमान साहा का भी हैदराबाद की जीत में अहम रोल रहा.
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में पहले खेलते हुए 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 2019 रन बनाए थे. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19 ओवर में 131 रनों पर ऑलआउट हो गई.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को डेविड वॉर्नर और रिद्धिमान साहा ने शानदार शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.4 ओवर में 107 रन जोड़े. वॉर्नर 34 गेंदो में 66 रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने आठ चौके और दो छक्के लगाए.
इसके बाद साहा ने मनीष पांडे के साथ दूसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की. बेहतरीन लय में दिख रहे साहा शतक से चूक गए और 45 गेंदो में 87 रन बनाकर एनरिक नॉर्टजे की गेंद पर अपना विकेट गवा बैठे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 193.33 का रहा. अपनी इस पारी में साहा ने 12 चौके और दो छक्के लगाए.
170 रनों पर दो विकेट गिर जाने के बाद मनीष पांडे और केन विलियमसन ने 49 रनों की नाबाद साझेदारी की. पांडे ने 31 गेंदो में नाबाद 44 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और एक छक्का निकला. वहीं विलियमसन 10 गेंदो में 11 रन बनाकर नाबाद रहे.
वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस मैच में कगीसो रबाडा एक विकेट भी नहीं ले सके. इस सीज़न में यह उनका पहला मैच है, जिसमें वह एक विकेट भी नहीं ले सके हैं. इसके साथ ही वह आज काफी महंगे भी साबित हुए. उन्होंने अपने चार ओवर में 54 रन दिए. वहीं आर अश्विन और एनरिक नॉर्टजे ने एक-एक विकेट हासिल किया.
इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद से मिले 220 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में शानदार फॉर्म में चल रहे शिखर धवन खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद दूसरे ओवर में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मार्कस स्टोइनिस भी पवेलियन लौट गए. स्टोइनिस को शाहबाज नदीम ने अपना शिकार बनाया.
14 रनों पर दो विकेट गिर जाने के बाद दिल्ली ने चार नंबर पर शिमरन हेटमायर को बल्लेबाजी के लिए भेजा. लेकिन उसकी यह रणनीति भी काम नहीं आई. हेटमायर 13 गेंदो में 16 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें राशिद खान ने बोल्ड आउट किया.
इसके बाद अजिंक्य रहाणे भी 26 रन बनाकर चलते बने. दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने 35 गेंदो में 36 रन बनाए. लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत के करीब भी नहीं पहुंचा पाई. कप्तान श्रेयस अय्यर इस मैच में छह नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए आए. वह भी 12 गेंदो में सात रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद दिल्ली की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. हैदराबाद की घातक गेंदबाज़ी के आगे उसके सात बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. हालांकि, अंत में दिल्ली के लिए तुषारदेश पांडे ने 9 गेंदो में 20 रनों की तेज़ पारी खेलकर हार के अंतराल को कम किया.
हैदराबाद के लिए लेग स्पिनर राशिद खान ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ सात रन देकर तीन विकेट झटके. इसके अलावा टी नटराजन और संदीप शर्मा को भी दो-दो सफलता मिली.