SRH vs KKR IPL 2021: कोलकाता ने हैदराबाद को 10 रनों से हराया, राणा ने खेली शानदार पारी
Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad : आईपीएल के 14वें सीजन में रविवार को खेले गये मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों से हराया.
SRH vs KKR: हैदराबाद को आखिरी ओवर में जीते के लिये 22 रनों की आवश्यकता थी लेकिन वह 11 रन ही बना पाई. इसी के साथ केकेआर ने ये मुकाबला 10 रनों से जीत लिया है. कोलकाता ने हैदराबाद के सामने जीत के लिये 188 रनों का लक्ष्य रखा था. हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 177 रन ही बना पाई. हालांकि मनीष पांडे ने 44 गेंदों पर नाबाद 61 रनों की पारी जरूर खेली लेकिन वह टीम को नहीं जीता पाए.
SRH vs KKR Live Score: हैदराबाद को जीत के लिये 06 गेंदों पर 22 रनों की आवश्यकता है. सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 19 ओवर के बाद 166/5. मनीष पांडे 42 गेंदों पर 54 रन और अब्दुल समद 4 गेंदों पर 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोलकाता ने हैदराबाद के सामने जीत के लिये 188 रनों का लक्ष्य रखा है.
SRH vs KKR Live Score: हैदराबाद को पांचवां झटका लगा है. विजय शंकर 7 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गये हैं. हैदराबाद को जीत के लिये 12 गेंदों पर 38 रनों की आवश्यकता है. सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 18 ओवर के बाद 150/5. मनीष पांडे 40 गेंदों पर 53 रन बनाकर खेल रहे हैं.
SRH vs KKR Live Score: हैदराबाद को जीत के लिये 18 गेंदों पर 44 रनों की आवश्यकता है. सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 17 ओवर के बाद 144/4. मनीष पांडे 38 गेंदों पर 51 रन और विजय शंकर 3 गेंदों पर 08 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. कोलकाता ने हैदराबाद के सामने जीत के लिये 188 रनों का लक्ष्य रखा है.
SRH vs KKR Live Score: मोहम्मद नबी 11 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हो गये हैं. हैदराबाद को जीत के लिये 24 गेंदों पर 57 रनों की आवश्यकता है. सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 16 ओवर के बाद 131/4. कोलकाता ने हैदराबाद के सामने जीत के लिये 188 रनों का लक्ष्य रखा है.
SRH vs KKR Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिये 30 गेंदों पर 70 रनों की जरूरत है. मनीष पांडे 34 गेंदों पर 46 रन बनाकर और मोहम्मद नबी 6 गेंदों पर 05 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस वक्त हैदराबाद की टीम मुश्किलों में फंसी दिख रही है. अगर SRH को ये मैच जीतना है तो बड़े शॉट लगाने होंगे. कोलकाता ने हैदराबाद के सामने जीत के लिये 188 रनों का लक्ष्य रखा है.
SRH vs KKR Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद को जॉनी बेयरस्टो के रूप में तीसरा झटका लगा है. बेयरस्टो 40 गेंदों पर 55 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाये. कोलकाता ने हैदराबाद के सामने जीत के लिये 188 रनों का लक्ष्य रखा है.
SRH vs KKR Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिये हैं. मनीष पांडे 25 गेंदों पर 31 रन और जॉनी बेयरस्टो 31 गेंदों पर 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. प्रसिद्ध कृष्णा के इस ओवर में 12 रन आये. कोलकाता ने हैदराबाद के सामने जीत के लिये 188 रनों का लक्ष्य रखा है.
SRH vs KKR Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान के 77 रन बना लिये हैं. मनीष पांडे 22 गेंदों पर 26 रन और जॉनी बेयरस्टो 28 गेंदों पर 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. वरुण चक्रवर्ती के इस ओवर में 8 रन आये. कोलकाता ने हैदराबाद के सामने जीत के लिये 188 रनों का लक्ष्य रखा है. केकेआर के गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.
SRH vs KKR Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 ओवर में 2 विकेट के नुकसान के 69 रन बना लिये हैं. मनीष पांडे 20 गेंदों पर 23 रन और जॉनी बेयरस्टो 24 गेंदों पर 36 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. बेयरस्टो आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. कमिंस के इस ओवर में 9 रन आये हैं. KKR ने SRH के सामने जीत के लिये 188 रनों का टारगेट रखा है.
SRH vs KKR Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान के 60 रन बना लिये हैं. मनीष पांडे 17 गेंदों पर 20 रन और जॉनी बेयरस्टो 21 गेंदों पर 30 रन बनाकर खेल रहे है. जॉनी बेयरस्टो ने रसेल के इस ओवर में 2 चौके और एक छक्का लगाया. रसेल के इस ओवर में 15 रन आये. KKR ने SRH के सामने जीत के लिये 188 रनों का टारगेट रखा है
SRH vs KKR Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 ओवर में 2 विकेट के नुकसान के 45 रन बना लिये हैं. मनीष पांडे 17 गेंदों पर 20 रन और जॉनी बेयरस्टो 15 गेंदों पर 15 रन बनाकर खेल रहे है.
SRH vs KKR Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान के 35 रन बना लिये हैं. पैट कमिंस के इस ओवर में केवल 3 रन आये. कमिंस ने इस ओवर में अच्छी गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को शॉट लगाने का बिल्कुल मौका नहीं दिया. मनीष पांडे 13 गेंदों पर 12 रन और जॉनी बेयरस्टो 13 गेंदों पर 13 रन बनाकर खेल रहे है. KKR ने SRH के सामने जीत के लिये 188 रनों का टारगेट रखा है.
SRH vs KKR Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान के 32 रन बना लिये हैं. मनीष पांडे 09 गेंदों पर 10 रन और जॉनी बेयरस्टो 11 गेंदों पर 12 रन बनाकर खेल रहे है. अगर हैदराबाद को ये मैच जीतना है तो दोनों खिलाड़ियों को साझेदारी बनानी होगी.
SRH vs KKR Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद ने चार ओवर में 2 विकेट के नुकसान के 20 रन बना लिये हैं. मनीष पांडे 6 गेंदों पर 05 रन और जॉनी बेयरस्टो 8 गेंदों पर 05 रन बनाकर खेल रहे है. KKR ने SRH के सामने जीत के लिये 188 रनों का टारगेट रखा है.
SRH vs KKR Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मुश्किलों में फंसी दिख रही है. डेविड वॉर्नर के बाद रिद्धिमान साहा 7 रन बनाकर पेवलियन लौट गये हैं. शाकिब अल हसन ने केकेआर को दूसरी बड़ी सफलता दिलाई. SRH का स्कोर 3 ओवर के बाद 11/2
SRH vs KKR Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 3 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गये हैं. प्रसिद्ध कृष्णा ने केकेआर को पहली सफलता दिलाई. SRH का स्कोर 2 ओवर के बाद 10/1.
SRH vs KKR Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से पारी की शुरुआत रिद्धिमान साहा और डेविड वॉर्नर कर रहे हैं. हैदराबाद ने एक ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 8 रन बना लिये हैं. KKR ने SRH के सामने जीत के लिये 188 रनों का टारगेट रखा है.
SRH vs KKR Live Score: केकेआर ने टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों की समाप्ति के बाद 6 विकेट पर 187 रन बनाए. ऑलराउंडर आंद्रे रसेल कुछ खास नहीं कर सके और पांच रन के निजी योग पर राशिद खान की गेंद पर मनीष पांडे के हाथों लपक लिए गए. रसेल ने पांच गेंदों का सामना कर एक चौका लगाया. हैदराबाद की ओर से अफगानिस्तान के दो गेंदबाजों-नबी और राशिद ने दो-दो सफलता हासिल की. नटराजन और भुवनेश्वर कुमार को भी एक-एक सफलता मिली.
SRH vs KKR Live Score: नीतीश राणा (80) और राहुल त्रिपाठी (53) की शानदार बल्लेबाजी की मदद से कोलकाता ने एमए चिदम्बरम स्टेडिमय में रविवार को जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 188 रनों का टारगेट रखा है.
IPL 2021 Live Cricket Score: मनीष पांडे, केदार जाधव, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, अब्दुल समद/ विजय शंकर, मोहम्मद नबी /जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और टी नटराजन.
IPL 2021 Live Cricket Score: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच अबतक 19 मुकाबले हुए हैं जिसमें से हैदराबाद की टीम ने सात बार बाजी मारी है. जबकि 12 मुकाबलों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है.
बैकग्राउंड
IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आज यानी रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में IPL 2021 के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से भिड़ेगी. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. SRH के पास बहुत सारे विकल्प और बैकअप हैं. SRH काफी संतुलित लग रही है. टीम में केन विलियमसन, रिद्धिमान साहा और कप्तान डेविड वॉर्नर जैसे शानदार बल्लेबाज मौजूद हैं. वहीं, केकेआर की टीम भी काफी शानदार है. उनके पास आंद्रे रसेल, शुभमन गिल, वरुण चक्रवर्ती जैसे प्लेयर हैं.
इस मैच में सभी की निगाहें एकदिवसीय विश्व कप विजेता इंग्लिश कप्तान मोर्गन पर होंगी. शुभमन गिल के रूप में उनके पास एक शानदार युवा टॉप ऑर्डर बल्लेबाज है, जो आसानी से गियर शिफ्ट कर सकते हैं. जबकि राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा और अनुभवी कार्तिक भी टीम में मौजूद हैं. आंद्रे रसेल विस्फोटक अंदाज में बैटिंग कर सकते हैं और किसी भी वक्त मैच का रुख पलट सकते हैं. हालांकि पिछले सीजन रसेल बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. साथ ही सुनील नरेन भी गेंद और बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए थे. केकेआर ने 40 वर्षीय हरभजन सिंह को भी टीम में शामिल किया है. उनके पास मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हैं जिन्होंने पिछले साल बेहतरनी प्रदर्शन किया था. लेकिन उनकी फिटनेस एक चिंता का विषय है.
SRH की टीम को सीनियर इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी से मजबूती मिली है, जिन्होंने पिछले साल IPL में सिर्फ चार मैच खेले थे, जो चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गये थे. भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन तेज गेंदबाजी आक्रामण की अगुवाई करेंगे. गेंदबाजी लाइनअप में अफगान स्टार स्पिनर राशिद खान भी हैं. SRH की असली ताकत डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी है जो अपने दम पर मैच जीता सकती है. उनके पास केन विलियमसन और मनीष पांडे भी हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, शाकिब अल हसन/सुनील नरेन, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, हरभजन सिंह, और प्रसिद्ध कृष्णा.
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग इलेवन: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, मनीष पांडे, केदार जाधव, अब्दुल समद/ विजय शंकर, मोहम्मद नबी /जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और टी नटराजन.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -