SRH vs KKR, IPL 2020: कोलकाता ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, शुभमन गिल रहे मैच के हीरो
SRH vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेले गये मुकाबले में केकेआर ने सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए. 143 रनों के लक्ष्य को केकेआर ने 18 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.
LIVE
Background
SRH vs KKR IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार को आईपीएल-13 में शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 142 रन बनाए. कोलकाता ने 18 ओवरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. कोलकाता के लिए शुभमन गिल ने अर्धशतक जमाया. उन्होंने नाबाद 70 रन बनाने के लिए 62 गेंदें खेली और पांच चौके तथा दो छक्के मारे. इयोन मोर्गन ने नाबाद 42 रन बनाए. उनकी 29 गेंदों की पारी में तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे. हैदराबाद के लिए मनीष पांडे 38 गेंदों पर 51 रन बनाए. उनकी पारी में तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे. रिद्धिमान साहा ने 31 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए. कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट लिया. एक विकेट रन आउट हुआ.
आईपीएल के 13वें सीजन के आठवें मैच में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से होगा. केकेआर की तरह हैदराबाद को भी अपने पहले मैच में हार झेलनी पड़ी थी. केकेआर के पास टी-20 के दिग्गज बल्लेबाज आंद्रे रसेल और इयोन मोर्गन हैं. मध्य क्रम में कप्तान कार्तिक, नीतीश राणा, मोर्गन और रसेल को पहले से बेहतर करना होगा. अगर यह बल्लेबाजी क्रम चल गया तो किसी भी लक्ष्य को हासिल करना या बड़ा स्कोर बनाना टीम के लिए आसान बात है. गेंदबाजी में भी केकेआर को सुधार करना होगा.
वहीं हैदराबाद के पहले मैच के बाद उसका कमजोर मध्य क्रम उजागर हो गया. कप्तान वॉर्नर के लिए तो चिंता इसी बात की है कि उनके और बेयरस्टो के अलावा वह किस पर बल्लेबाजी को लेकर भरोसा करें. टीम के सबसे बड़े हथियार राशिद खान हैं.
आज के मैच में पिच से स्पिनर के लिए मददगार रहने की संभावना जताई जा रही है. दूसरी पारी के दौरान ड्यू फैक्टर भी काम करेगा, इसलिए हो सकता है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करे. अबू धाबी में खिलाड़ियों को गर्मी से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बैसिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रीयम गर्ग, जेसन होल्डर, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव.
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन/मोहम्मद नबी, मनीष पांडे, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और टी नटराजन.
केकेआर: दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फग्र्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, अली खान, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन.
केकेआर संभावित प्लेइंग इलेवन: सुनील नारेन, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस, शिवमन मावी, पी कृष्णा और कुलदीप यादव.